Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News|प. बंगाल के मजदूरों की कश्मीर में आतंकियों ने की हत्या

Latest News|प. बंगाल के मजदूरों की कश्मीर में आतंकियों ने की हत्या

पढ़िए, देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक जगह 

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें
i
देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें
(फोटो: क्विंट)

advertisement

5 गैर कश्मीरी मजदूरों की आतंकियों ने की हत्या

सीआरपीएफ ने बताया कि 5 मजदूरों को आतंकियों ने मार गिराया. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से हैं. 18 सुरक्षाकर्मियों की एक टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है और इलाके में तलाश कर रही है.

सउदी अरब से पीएम मोदी का भाषण लाइव

शाकिब अल हसन पर ICC ने लगाया 2 साल का बैन

बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 साल का बैन लग गया है. शाकिब को आईसीसी की एंटी करप्शन कोड के तीन मामलों के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके बाद 2 साल तक क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि शाकिब ने अपनी गलतियों को माना है, इसलिए एक साल का प्रतिबंध निलंबित कर दिया गया है.

दुनिया के नंबर 1 ऑल राउंडर ने बैन के बाद कहा कि ‘‘जिस खेल से मैं प्यार करता हूं उसमें प्रतिबंध लगने की वजह से दुखी हूं. लेकिन मैं इस फैसले को स्वीकार करता हूं क्योंकि मैंने ICC को इस बारे में खबर नहीं की थी.’’

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में होगा डे-नाइट टेस्ट मैच

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए अपनी सहमति जता दी है. भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से ईडन गार्डन्स में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट मैच होगा. भारत और बांग्लादेश ने अभी तक एक भी डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है.

मोदी सरकार को घेरने की है पूरी तैयारी

आर्थिक मोर्चे पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी 1 से 8 नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. इसके बाद 5 से 15 नवंबर तक पार्टी विरोध प्रदर्शन भी करेगी.

कश्मीर में CRPF की टुकड़ी पर आतंकी हमला

पुलवामा जिला के द्रबगाम में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एक टुकड़ी पर आतंकियों के हमला करने की खबर है. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर 6 से 7 राउंड फायर किए. सीआरपीएफ और पुलिस बल एक परीक्षा सेंटर के बाहर तैनात थी. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हमले के बाद सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है.

ये हमला तब हुआ है जब यूरोपीय संघ के सांसद कश्मीर दौरे पर हैं.

आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव

महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूला पर राउत के बोल

शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच एक नया बयान दिया है. संजय राउत ने कहा है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी कही बात से पलट रहे हैं. राउत ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता मुख्यमंत्री ने क्या कहा. अगर वो कहते हैं कि 50-50 फॉर्मूला पर कभी चर्चा नहीं हुई तो मुझे लगता है कि सच्चाई की परिभाषा को बदलने का वक्त आ गया है. जिस बात का फडणवीस जिक्र कर रहे हैं वो सबको पता ही है.’’

सीएम ने खुद ही 50-50 फॉर्मूला की बात कही थी. उद्धव जी ने भी यही कहा था ये सब अमित शाह के सामने हुआ. अगर ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को. वो उन सब बातों से मुकर रहे हैं जो उन्होंने कैमरा पर कही थी.
संजय राउत

तटीय इलाकों में दिखेगा साइक्लोन क्यार का असर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि 29 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे 19.3N / 63.2E से बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान 'क्यार' शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे कमजोर होता जाएगा. अगले 24 घंटे के दौरान साउथ इंडिया के लो प्रेशर इलाके में इसके प्रभाव दिखाई देंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर हैं. आज उनकी मुलाकात सऊदी के ऊर्जा मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान अल सऊद से हुई.

भारत, सउदी अरब के बीच सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग बढ़ रहा है: PM मोदी

सऊदी अरब के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच आतंकवाद से मुकाबला करने सहित सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग बहुत अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही देश अपने अपने पड़ोस को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सामना कर रहे हैं.

आगरा : दुर्लभ प्रजाति के 80 कछुओं के साथ 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को 80 दुर्लभ कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है. कछुओं को तस्करी कर राष्ट्रीय राजधानी ले जाया जा रहा था और जब्त कछुओं की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये है. सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति के हैं.

हिमाचल प्रदेश: चंबा जिले में आया 3.4 तीव्रता का भूकंप

कश्मीर पहुंचे यूरोपियन सांसद

यूरोपियन यूनियन का डेलिगेशन श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचा.

महाराष्ट्र: मुंबई के ठाणे इलाके में एक गोदाम में लगी आग

महाराष्ट्र के ठाणे के पुरुना इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

जस्टिस एसए बोबड़े होंगे अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के बाद जस्टिस एसए बोबड़े आसीन होंगे. राष्ट्रपति कोविंद इसको लेकर हस्ताक्षर कर दिए हैं. जस्टिस एसए बोबड़े 18 नवंबर को शपथ लेंगे.

बता दें कि जस्टिस गोगोई ने 18 अक्टूबर को विधि और न्याय मंत्रालय को लेटर लिखकर जस्टिस बोबड़े को अगला CJI बनाने की सिफारिश की थी.

मध्य प्रदेश में दो कारों की टक्कर, 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में तेजाजी नगर में दो कारों की टक्कर की खबर आई है. टक्कर इतनी भयानक रही कि हादसे में 6 लोगों की मौत और 5 लोग भयानक रूप से घायल हो गए.

खबर अभी अपडेट हो रही है.

यूरोपियन यूनियन के सांसदों का डेलीगेशन कश्मीर के लिए रवाना

यूरोपियन यूनियन के सांसदों का दल आज कश्मीर का दौरा करेगा. सांसदों का डेलिगेशन दिल्ली से एयरपोर्ट के लिए निकल चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2019,08:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT