advertisement
सीआरपीएफ ने बताया कि 5 मजदूरों को आतंकियों ने मार गिराया. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से हैं. 18 सुरक्षाकर्मियों की एक टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है और इलाके में तलाश कर रही है.
बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 साल का बैन लग गया है. शाकिब को आईसीसी की एंटी करप्शन कोड के तीन मामलों के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके बाद 2 साल तक क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि शाकिब ने अपनी गलतियों को माना है, इसलिए एक साल का प्रतिबंध निलंबित कर दिया गया है.
दुनिया के नंबर 1 ऑल राउंडर ने बैन के बाद कहा कि ‘‘जिस खेल से मैं प्यार करता हूं उसमें प्रतिबंध लगने की वजह से दुखी हूं. लेकिन मैं इस फैसले को स्वीकार करता हूं क्योंकि मैंने ICC को इस बारे में खबर नहीं की थी.’’
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए अपनी सहमति जता दी है. भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से ईडन गार्डन्स में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट मैच होगा. भारत और बांग्लादेश ने अभी तक एक भी डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है.
आर्थिक मोर्चे पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी 1 से 8 नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. इसके बाद 5 से 15 नवंबर तक पार्टी विरोध प्रदर्शन भी करेगी.
पुलवामा जिला के द्रबगाम में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एक टुकड़ी पर आतंकियों के हमला करने की खबर है. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर 6 से 7 राउंड फायर किए. सीआरपीएफ और पुलिस बल एक परीक्षा सेंटर के बाहर तैनात थी. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हमले के बाद सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है.
ये हमला तब हुआ है जब यूरोपीय संघ के सांसद कश्मीर दौरे पर हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच एक नया बयान दिया है. संजय राउत ने कहा है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी कही बात से पलट रहे हैं. राउत ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता मुख्यमंत्री ने क्या कहा. अगर वो कहते हैं कि 50-50 फॉर्मूला पर कभी चर्चा नहीं हुई तो मुझे लगता है कि सच्चाई की परिभाषा को बदलने का वक्त आ गया है. जिस बात का फडणवीस जिक्र कर रहे हैं वो सबको पता ही है.’’
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि 29 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे 19.3N / 63.2E से बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान 'क्यार' शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे कमजोर होता जाएगा. अगले 24 घंटे के दौरान साउथ इंडिया के लो प्रेशर इलाके में इसके प्रभाव दिखाई देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर हैं. आज उनकी मुलाकात सऊदी के ऊर्जा मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान अल सऊद से हुई.
सऊदी अरब के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच आतंकवाद से मुकाबला करने सहित सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग बहुत अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही देश अपने अपने पड़ोस को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सामना कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को 80 दुर्लभ कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है. कछुओं को तस्करी कर राष्ट्रीय राजधानी ले जाया जा रहा था और जब्त कछुओं की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये है. सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति के हैं.
यूरोपियन यूनियन का डेलिगेशन श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचा.
महाराष्ट्र के ठाणे के पुरुना इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के बाद जस्टिस एसए बोबड़े आसीन होंगे. राष्ट्रपति कोविंद इसको लेकर हस्ताक्षर कर दिए हैं. जस्टिस एसए बोबड़े 18 नवंबर को शपथ लेंगे.
बता दें कि जस्टिस गोगोई ने 18 अक्टूबर को विधि और न्याय मंत्रालय को लेटर लिखकर जस्टिस बोबड़े को अगला CJI बनाने की सिफारिश की थी.
मध्य प्रदेश के इंदौर में तेजाजी नगर में दो कारों की टक्कर की खबर आई है. टक्कर इतनी भयानक रही कि हादसे में 6 लोगों की मौत और 5 लोग भयानक रूप से घायल हो गए.
खबर अभी अपडेट हो रही है.
यूरोपियन यूनियन के सांसदों का दल आज कश्मीर का दौरा करेगा. सांसदों का डेलिगेशन दिल्ली से एयरपोर्ट के लिए निकल चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)