advertisement
दिल्ली में पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास किसान बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ट्रैक्टर को आग लगा दी.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सम्बोरा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और घेराबंदी की, जहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने गोलीबीरी शुरू दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया.
शिवसेना के मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में लिखा है- केंद्र सरकार की सत्ता हाथ में है तो कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन सत्ता का ‘किला’ भले जीत लिया हो पर वे NDA के दो शेरों को गंवा चुके हैं, इस तथ्य से कैसे इनकार किया जा सकता है?
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि आज दिल्ली में कांग्रेस ने अपना असली चेहरा दिखाया, किसानों के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, एक ट्रैक्टर जलाने का नाटक रचा गया, ये सारा विषय दुर्भाग्यपूर्ण है.
राजस्थान पुलिस ने बताया कि पिछले चार दिनों में हिंसा की आग में जल रहे डूंगरपुर में हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है और अन्य दो घायल हो गए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को भगत सिंह की जन्मस्थली नवांशहर में खटकर कलां गांव से विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि "पंजाब के किसानों और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए डिजाइन" किए गए इन कानूनों को रद्द कराने लिए पंजाब सरकार कानूनी मदद लेने के अलावा भी अन्य विकल्प तलाश रही है.
सीबीआई ने कहा है कि एजेंसी सुशांत केस में प्रोफेशनल तरीके से सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद RJD में शामिल हो गई हैं. लवली आनंद पिछले विधानसभा चुनाव में 'हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के टिकट पर शिवहर से सिर्फ 500 वोटों से चुनाव हारीं थीं.
गृह मंत्रालय ने इंफाल, चेन्नई और रांची में NIA की ब्रांच को मंजूरी दे दी है.
रांची सिविल कोर्ट ने सोमवार को तब्लीगी जमात के 17 विदेशियों सहित 18 लोगों पर केस खत्म करते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है. सीजेएम कोर्ट ने चार्जफ्रेम पर सुनवाई की, जिसमें 17 आरोपियों ने अपने देश लौटने की इच्छा जताई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)