advertisement
धारा 306 में गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी
श्रीलंकाई-कराईनगर जलक्षेत्र में मछली पकड़ रहे तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले के तीन भारतीय मछुआरों को श्रीलंका की नौसेना ने कल गिरफ्तार कर लिया. एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव भी जब्त की.
मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत आज एनसीबी के उस आवेदन पर अपना आदेश पारित करेगी जिसमें कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए और समय मांगा गया था. इसमें आर्यन खान और अन्य आरोपी हैं. एनसीबी ने मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिनों का समय मांगा है.
पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 9 गुना बढ़ चुके हैं. हम मांग करते हैं कि बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में लाया जाए. कांग्रेस पार्टी आज इस मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
दिल्ली उच्च न्यायालय आज उद्योगपति रतन टाटा को देश की सेवा के लिए 'भारत रत्न' देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज शिमला में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में पार्टी के आयोजन में हिस्सा लिया
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य कोटा कानून को रद्द करने के मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा, जिसमें तमिलनाडु में एक पिछड़े समुदाय वन्नियार को 10.5% विशेष आरक्षण की बात है.
AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बाहर तोड़फोड़ के खिलाफ दिल्ली HC का रुख किया. याचिका में घटना की स्वतंत्र आपराधिक जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की मांग की गई है.
हमने इस संसद में लंबा समय बिताया है. इस सदन ने हमारे जीवन में बहुत योगदान दिया है, जितना हमने इसमें योगदान दिया है. इस सदन के सदस्य के रूप में प्राप्त अनुभव को देश के चारों दिशाओं में ले जाना चाहिए: राज्यसभा के सेवानिवृत्त सदस्यों को पीएम मोदी
अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में लू चलने की संभावना है. हालांकि, 1 अप्रैल से उत्तर पश्चिमी भारत में लू की तीव्रता कम हो जाएगी: भारत मौसम विज्ञान विभाग
सुप्रीम कोर्ट ने 146 से ज्यादा सीटों पर गड़बड़ियों को हल करने के लिए, सत्र 2021-22 के लिए अखिल भारतीय कोटा नीट मॉप-अप काउंसलिंग रद्द कर दी. कोर्ट ने146 सीटों के लिए विशेष दौर की काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया है.
भुगतान और नौकरियों की कानूनी गारंटी कमजोर हो रही है. इस साल का मनरेगा बजट 2020 की तुलना में 35% कम है, भले ही बेरोजगारी लगातार बढ़ रही हो. बजट में कटौती के कारण श्रमिकों के भुगतान में देरी हो रही है, सुप्रीम कोर्ट ने इसे मजबूर श्रम कहा है : सोनिया गांधी
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज निचले सदन सत्र के दौरान नेशनल असेंबली में चर्चा की जाएगी, जो शाम 4 बजे शुरू होगी: पाकिस्तान की जियो इंग्लिश का दावा
कांग्रेस के लोगों को इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है. वह अपनी मम्मी जी के घर से मनमोहन जी के घर तक पदयात्रा करें तब उनको समझ आएगा कि महंगाई क्यों बढ़ी थी. आज महंगाई सप्लाई चेन और युद्ध की वजह से बढ़ी है. UK में 20% से ज्यादा महंगाई बढ़ी है: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
भारत सरकार ने दशकों बाद नागालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया: अमित शाह
मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में जाकिर नाइक के आईआरएफ पर 5 साल का बैन लगाया गया था
तमिलनाडु के सीएम एसके स्टॉलिन ने गुरूवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की
गुरूवार को असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने असम के 9 जिलों और एक सब डिवीजन से AFSPA हटाए जाने के पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, मैं पीएम मोदी के फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं. मैं इस साहसिक निर्णय के लिए एचएम शाह के प्रति भी अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. अब राज्य का लगभग 60% क्षेत्र AFSPA के दायरे से मुक्त होगा
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने गुरूवार को विपक्ष को अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने पर विधानसभा भंग करने की पेशकश की है.
CGST कमिश्नर मुंबई ने 19.84 करोड़ रूपये के एक नकली ITC रैकेट का भंडाफोड़ किया और 30 मार्च को फॉर्च्यून ग्लोबल ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को गिरफ्तार किया
जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र और एसएसपी गाजियाबाद को निलंबित किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोपों के चलते ये कार्रवाई की गई है.
पंजाब सीएम ऑफिस के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा 2022-23 की आबकारी नीति को 1 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक की अवधि के लिए अनुमोदित किया गया है. मौजूदा लाइसेंसधारियों को शराब व्यापार में स्थिरता बनाए रखने के लिए 1.75 प्रतिशत अतिरिक्त राजस्व देना होगा. ग्रुप/जोन और शराब की दुकानों की संख्या यथावत रहेगी.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि जब भी हम नेशनल असेंबली पहुंचते हैं, इमरान खान साहब शिकस्त खाते हैं. आज विपक्ष ने 175 सदस्य सदन में खड़े करके साबित कर दिया कि अब इमरान खान के पास भागने के लिए कोई रास्ता नहीं है. हर किसी के पैर पकड़ रहे हैं कि मेरी कुर्सी बचा लीजिए.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं तो चाहता हूं AFSPA को पूरे नॉर्थ ईस्ट से हटाया जाए, ये भेदभाव क्यों किया जा रहा है? कहीं हटाया जा रहा कहीं नही. वहां के स्थानीय पुलिस को मजबूत किया जाए क्योंकि वहां के आम लोगों के साथ अच्छा संपर्क बनाना बेहद जरूरी है. वहां के लोग भी AFSPA के खिलाफ हैं.
पाकिस्तान के PM इमरान खान ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि अल्लाह ने मुझे सब कुछ दिया- प्रसिद्धि, धन, सब कुछ. मुझे आज किसी चीज की जरूरत नहीं है, उसने मुझे सब कुछ दिया जिसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. पाकिस्तान मुझसे सिर्फ 5 साल बड़ा है, मैं आजादी के बाद पैदा होने वाले देश की पहली पीढ़ी से हूं. इमरान खान ने कहा कि मैं अपनी कौन को गुलामी नहीं करने दूंगा.
उन्होंने आगे कहा कि हमने कई कुर्बानियां दीं लेकिन क्रेडिट नहीं दिया गया.
इमरान खान ने कहा कि मैंने हिंदुस्तान से दोस्ती की पूरी कोशिश की लेकिन जब उन्होंने कश्मीर का स्टेटस खत्म किया तब मैंने उनके खिलाफ बोलना शुरू किया.उन्होंने कहा कि अमेरिका का हिमायती होना हमारी भूल थी.
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में यूपी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)