Home News अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी किया फोन नंबर
अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी किया फोन नंबर
यहां पढ़िए देश और दुनिया की बड़ी खबरें
क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
i
Latest Breaking News
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए यहां पढें लेटेस्ट अपडेट. अफगानिस्तान से क्या है ताजा हालात, और कोरोना से किस तरह लड़ रही है दुनिया? मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल की दुनिया तक हर खबर की एक-एक अपडेट..
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल्ली हावड़ा रेल लाइन की ओएचलाइन टूट गए, जिसकी वजह के कई ट्रेने फंस गई हैं.
सोमनाथ में 20 अगस्त को कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है, उनमें सोमनाथ सैरगाह, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और पुराने (जूना) सोमनाथ का पुनर्निर्मित मंदिर परिसर शामिल हैं
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी
दिशा मामला : सुप्रीम कोर्ट पैनल मुठभेड़ हत्या मामले में 21 अगस्त से फिर सुनवाई करेगा
हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की जांच कर रहे उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त जांच आयोग ने तेलंगाना सरकार को 21 अगस्त को सबूत पेश करने का निर्देश दिया है.
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कल कुलगाम में 2 बाइक सवारों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन और 12 राउंड बरामद किए गए हैं, FIR दर्ज की गई है
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 36,401 नए COVID19 मामले और 39,157 रिकवरी दर्ज की गई. देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,64,129 है जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम है
ममता बनर्जी के बयान 'बंगाल के 200 लोग अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हैं' पर दिलीप घोष ने कहा-
अफगानिस्तान मे 2 लाख सिख और हिन्दू फंसे हैं, जो वहां के नागरिक हैं. हजारों भारतीय हैं मोदी जी सभी की चिंता कर रहे हैं, सब सकुशल रहेंगे और लौटेंगे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कल देशभर में अब तक कोविड के लिए कुल 50 करोड़ टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया है.
यूपी कोर्ट ने दी वयस्क 'गर्लफ्रेंड' को साथ रहने की इजाजत
रामपुर की एक अदालत ने दो महिलाओं को साथ रहने की इजाजत दी है, जो एक साथ रिलेशनशिप में रह सकते हैं. करीब एक महीने पहले कथित तौर पर लापता हुई 20 साल की एक महिला को रामपुर के शाहबाद इलाके में उसकी 'प्रेमिका' के घर से पाया गया था.
इंडिगो की संयुक्त अरब अमीरात जाने वाली उड़ानें एक सप्ताह के लिए रद्द
एयरलाइन प्रमुख इंडिगो की संयुक्त अरब अमीरात जाने वाली उड़ानें एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी गई हैं. उद्योग के अंदरूनी सूत्रों ने आरोप लगाया कि एयरलाइन ने कुछ यात्रियों को यात्रा की मंजूरी दी थी, जिन्होंने यूएई में प्रवेश करने के लिए यात्रा परीक्षण मानदंडों का उल्लंघन किया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कहा-
पिछले 5 साल के दौरान प्रदेश में बजट का दायरा लगभग दोगुना हुआ. आज हम लगभग 6 लाख करोड़ रुपये तक बजट के दायरे को पहुंचाने में सफल रहे हैं. बड़ी सोच, बड़े कार्य तो बजट का दायरा भी बड़ा होगा.
जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. राष्ट्रीय राइफल्स के एक जेसीओ को भी गोली लगी जिन्हें तुरंत निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का अधिकारी शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "आज राजौरी के थानामंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के एक जेसीओ को गोली लग गई"
उत्तराखंड: बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.
राष्ट्रपति कोविंद की आज सुबह मोतियाबिंद की सफल सर्जरी हुई,अस्पताल से मिली छुट्टी
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की आज सुबह सेना अस्पताल (रेफरल एंड रिसर्च), नई दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई.सर्जरी सफल रही और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
असम में 'विदेशियों' को रखने वाले डिटेंशन सेंटर को अब 'ट्रांजिट कैंप' कहा जाएगा- असम सरकार
उत्तराखंड कांग्रेस कल से शुरू करेगी बेरोजगारी रजिस्टर अभियान
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह पर सुनवाई के लिए पेश नहीं होने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगा
न्यायमूर्ति केयू चांदीवाल की अध्यक्षता वाली समिति ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह पर सुनवाई के लिए पेश नहीं होने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है . राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सिंह के आरोपों की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस समिति का गठन किया गया है .
दिल्ली: अरविंद केजरीवाल 23 अगस्त को करेंगे देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले के देवसर स्थित राजनीतिक नेता गुलाम हसन लोन के घर पर आतंकवादियों ने फायरिंग की है. उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी गतिविधियों में वो शामिल नहीं होंगे.
COVID-19 स्थिति के मद्देनजर राजस्थान के धौलपुर जिले में 20 OCT से धारा 144 लागू
अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने फोन नंबर जारी किया है.इसके लिए एक स्पेशल अफगानिस्तान सेल बनाया गया है.
महाराष्ट्र के पालघर के वड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से दो मजदूरों की मौत, पांच घायल : पालघर आपदा प्रबंधन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)