advertisement
यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़ी तमाम देशी-विदेशी बड़ी खबरों के अपडेट्स.
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने ऐलान किया है कि भारत बंद 10 घंटे का रहेगा, जो सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा. मोर्चा का ये भी कहना है कि यह बंद शांतिपूर्ण होगा और लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसका ध्यान रखा जाए.
गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कनूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है.
किसानों ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को शाम 4 बजे तक के लिए बंद कर दिया है. किसानों ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-अमृतसर हाईवे भी बंद कर दिया है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि बंद के दौरान एंबुलेंस और इमरजेंसी सुविधाओं को जाने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा, "एंबुलेंस, डॉक्टर या इमरजेंसी स्थिति में जाने वाले लोग सफर सकते हैं. हमने कुछ भी सील नहीं किया है, हम केवल एक संदेश भेजना चाहते हैं. हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अपनी दुकानें अभी बंद रखें और शाम 4 बजे के बाद ही खोलें. यहां कोई किसान बाहर से नहीं आ रहा है."
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 26,041 मामले सामने आए हैं और 276 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 29,621 रिकवरी भी रिपोर्ट की गई हैं.
भारत में कोविड केसों की संख्या:
कुल मामले: 3,36,78,786
एक्टिव केस: 2,99,620
कुल रिकवरी: 3,29,31,972
कुल मौतें: 4,47,194
किसानों के भारत बंद के कारण दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिविजन की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. नॉर्थन रेलवे ने बताया है कि दिल्ली डिविजन में 20 लोकेशन ब्लॉक हैं. वहीं, अबाला और फिरोजपुर डिविजन की 25 ट्रेनें प्रभावित हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के भारत बंद के समर्थन में ट्वीट किया है.
ED ने शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल को सिटी को-ऑपरेटिव बैंक धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. अडसुल के घर पर ED की रेड जारी है.
कांग्रेस नेता और डीपीसीसी अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने इसे गैर राजनीतिक प्रदर्शन बताते हुए उन्हें धरना स्थल से उठने को कहा.
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक Luizinho Falerio ने सदन से इस्तीफा दिया है.
संजय उपाध्याय ने कहा कि "कांग्रेस नेता नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर अनुरोध किया था कि यह चुनाव महाराष्ट्र की परंपरा के अनुसार निर्विरोध होना चाहिए. इसलिए, हमारी कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार, मैंने आगामी राज्यसभा उपचुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया है"
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त ने रात के कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक) सहित कोविड-प्रेरित प्रतिबंधों को 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने सत्ताधारी TMC पर हमले का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष को TMC समर्थकों के कथित हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद चुनाव-प्रचार बीच में रोकना पड़ा. इसी मुद्दे पर आज कोलकाता में मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल.
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल असम से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं. 2014 में वो असम की लखीमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते थे. इसके बाद जब वर्ष 2016 में असम में विधान सभा चुनाव हुआ था तो उन्हें वहां के सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 2021 में असम फतह के बाद बीजेपी ने सोनोवाल की जगह हिमंता सरमा को राज्य का सीएम बनाया जबकि जून 2021 में हुए केंद्रीय कैबिनेट फेरबदल में उन्हें जलमार्ग मंत्री बनाया गया.
किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि "भारत बंद सफल रहा, जनता ने इसका समर्थन किया. अगर जनता को कुछ असुविधा हुई तो कोई बात नहीं, एक दिन उन किसानों के साथ एकजुटता में रहें जो पिछले 10 महीनों से धूप, गर्मी में मुसीबतों (दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रोटेस्ट में ) का सामना कर रहे हैं"
TMC नेता सुष्मिता देव पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गई हैं. सुष्मिता देव पिछले महीने कांग्रेस से टीएमसी में शामिल हुई थीं.
सीबीआई का कहना है कि उसने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के एक मामले में पुणे से एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने एजेंसी को चार दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड दिया.
ठाणे पुलिस ने बताया कि मुंबई के कुर्ला इलाके से मालेगांव में एक टेंपो से 800 किलोग्राम गोमांस अवैध रूप से ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पंजाब सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 'भारत बंद' के विरोध के मद्देनजर मंत्रिपरिषद के साथ आपात बैठक की अध्यक्षता की. मंत्रिपरिषद ने किसानों और उनकी मांगों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया"
हैदराबाद में भारी बारिश के कारण, तेलंगाना हाईकोर्ट की सभी बेंच 28 सितंबर से 30 सितंबर तक वर्चुअल मोड/ ऑनलाइन के माध्यम से अदालती कार्यवाही करेगी.
CoWIN साइट पर रात 9:12 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में 99.3 लाख से अधिक COVID वैक्सीन डोज दी गई हैं
मध्य प्रदेश के देवास जिले में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी. सूबे के सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)