Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बॉब डिलन ने जीता साहित्य का नोबेल पुरस्कार, बॉलीवुड ने दी बधाई

बॉब डिलन ने जीता साहित्य का नोबेल पुरस्कार, बॉलीवुड ने दी बधाई

बॉब ने अपने करियर की शुरुआत 1959 में एक कॉफी हाउस में संगीत बजाकर शुरू की थी.

द क्विंट
न्यूज
Updated:


बॉब डिलन (फाइल फोटो: AP)
i
बॉब डिलन (फाइल फोटो: AP)
null

advertisement

75 साल के मशहूर अमेरिकी गायक और गीतकार बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. ये शायद पहली बार होगा कि किसी गायक को नोबेल पुरस्कार से नवाजा जा रहा है. उन्हें पारंपरिक अमेरीकी गीतों में नए आयाम देने के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा.

बॉब ने अपने करियर की शुरुआत 1959 में एक कॉफी हाउस में संगीत बजाकर की थी. ब्लोइंग इन द विंड, द टाइम्स दे आर चेजिंग और लाइक ए रोलिंग स्टोन उनके बेहद प्रसिद्ध गानों में से एक हैं.

अक्सर गीत लिखने वालों और कवियों को साहित्य का पुरस्कार दिया जाता है. लेकिन अबकी बार एक गायक को साहित्य को नोबल पुरस्कार दिया जा रहा है. बॉब डिलन सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि विश्व भर में प्रसिद्ध हैं.

यहां है उनका एक बेहतरीन गीत ब्लोइंग इन द विंड.

बॉलीबुड ने दी बधाइयां

बॉब डिलन को साहित्य को नोबेल मिलने पर भारत में भी खुशियां जताई जा रही हैं. सरोद वादक अमजद अली खान से लेकर संगीत निर्देशक ए आर रहमान तक ने डिलन को बधाइयां दी हैं. दोनों ने ही इसे संगीत से जुड़े सभी लोगों के लिए ‘‘गौरव का क्षण'' बताया.

यह खबर सुनकर काफी उत्साहित हूं. हम कुछ चीजों को लेकर काफी नैतिकतावादी हो जाते हैं. किसी गाने को साहित्य के तौर पर नहीं देखा जाता. गजल और नज्म को साहित्य समझा जाता है. बॉब एक शानदार इंसान हैं. उन्होंने इतिहास रचा है.
जावेद अख्तर, प्रसिद्ध गीतकार
डिलन नोबेल पुरस्कार के लिए एक ‘‘योग्य उम्मीदवार’’ हैं. संगीत की यह खूबसूरती है कि हम किसी भी देश के संगीतकार हों, लेकिन हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं क्योंकि हम एक जैसे सात सुरों के साथ काम करते हैं.
अमजद अली खान, सरोद वादक
यह बहुत ही उत्साह का क्षण है. जो लोग गीत को साहित्य का हिस्सा मानते हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन फैसला है. मैं बहुत खुश हूं.
उषा उत्थुप, प्रसिद्ध गायिका

गायक अदनान सामी, संगीतकार-गायक विशाल ददलानी और गायिका शिल्पा राव ने भी ट्विटर पर डिलन की तारीफ करते हुए कहा कि वे उनके काम से बहुत प्रेरित हुए हैं.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Oct 2016,05:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT