Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Literature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi World Book Fair 2023: दिल्ली बुक फेयर में क्या खोजने जा रहे हैं लोग?

Delhi World Book Fair 2023: दिल्ली बुक फेयर में क्या खोजने जा रहे हैं लोग?

Delhi World Book Fair 2023: पुस्तक मेले में किताबें खरीदने आए लोगों क्विंट हिंदी से बात चीत में अपने अनुभव साझा किए.

मोहम्मद साकिब मज़ीद
साहित्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi World Book Fair: देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने बताया मेले का अनुभव</p></div>
i

Delhi World Book Fair: देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने बताया मेले का अनुभव

(फोटो- आज़ाद मोहम्मद शेख/क्विंट हिंदी)

advertisement

सर्दी का असर अपने आखिरी पड़ाव पर है और गर्मी अपने शबाब की ओर आगे बढ़ रही है. ऐसे वक्त में पूरी तीन साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में विश्व पुस्तक मेले (New Delhi World Book Fair) का आयोजन किया गया है, जो हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी साहित्य के अलावा कई अन्य जुबानों का संगम है. यहां पर भारत के राजकमल प्रकाशन (Rajkamal Publication) , वाणी प्रकाशन (Vani Publication), हिंदी युग्म (Hindi Yugm) के अलावा अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों (International Book Publications) की स्टॉल लगी हुई है.

विश्व पुस्तक मेले में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के अलावा कई और जुबानों की किताबें खरीदी जा सकती हैं. खास बात ये है कि यहां पर बच्चों से संबंधित किताबें भी मिल रही हैं.

पुस्तक मेले में जाने पर ऐसा लगता है कि हम किताबों के समंदर में गोता लगा रहे हैं.. हर तरफ साहित्य और अदब की ही फिजा सजी दिख रही है. आइए यहां आए हुए लोगों से बात करके उनका अनुभव जानने की कोशिश करते हैं और यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि साहित्य और अदबी दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए यह जगह खास क्यों है. इसके अलावा पहले के मुकाबले इस बार के पुस्तक मेेले में क्या कुछ अलग और खास है.

हम पहुंचे वाणी प्रकाशन के साहित्य घर में और वाणी प्रकाशन की निदेशक अदिति महेश्वरी (Aditi Madhishwari) से हमने बात की. वो क्विंट हिंदी से बात करते हुए बताती हैं कि साहित्य घर में इस बार नया क्या है.

'सतरंगी भाषा' और 'ये दिल है कि चोर दरवाजा'... जो एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय को समर्पित हमारा स्पेशल उपक्रम है, उसमें प्रकाशित हुई है. ये पुस्तकें आज को दौर में प्रेम के समानाधिकार को लेकर बहुत महत्वपूर्ण है.
अदिति महेश्वरी, निदेशक, वाणी प्रकाशन

राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी (Ashok Maheshwari) क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहते हैं कि हम पुस्तक मेले को उत्सव के रूप में लेते हैं.

हमारा मानना है कि पुस्तक मेला पाठकों के लिए तो है, साथ ही प्रकाशकों के लिए भी सूचनाएं पाने का द्वार है. यहां से हम जानकारी लेते हैं कि पाठक क्या चाहता है, उसके कैसी किताबें पसंद आती हैं. इस दृष्टि से हम जलसाघर की तरह से इस उत्सव को मनाते हैं.
अशोक महेश्वरी, प्रबंध निदेशक, राजकमल प्रकाशन

वो राजकमल प्रकाशन के जलसाघर के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि यहां पर नए से नए और पुराने से पुराने लेखकों की किताबें हैं. सबसे नया यही है कि युवा पाठक हमसे जुड़ रहे हैं, हर तरफ युवा ही युवा हैं...ये हमारे लिए खास है और खुशी की बात है और खासियत ये है कि हम सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं.

अलग-अलग राज्यों से आ रहे लोग

चंडीगढ़ से पुस्तक मेले में शामिल होने के लिए आईं रिया क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहती हैं कि चंडीगढ़ (Chandigarh) में इस तरह का बुक फेयर नहीं होता है, मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है और मजा आ रहा है. इस मेले में लोगों को जरूर आना चाहिए, यहां पर अलग-अलग तरह की किताबें उपलब्ध हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"यहां किताबों का समंदर है"

पंजाब से पुस्तक मेले में शामिल होने के लिए आए सोडीसाहेब सिंह ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए मेले का अनुभव साझा किया. वो कहते हैं कि मैं बहुत किस्तमत वाला हूं कि मैं मेले का हिस्सा बन सका.

यहां पर किताबों का समंदर है, आप जितना नीचे डुबकी लगाएंगे उतनी किताबें आती जाएंगी ज्ञान आता जाएगा...इसके बारे में बताया नहीं जा सकता है.
सोडीसाहेब सिंह, पंजाब से पुस्तक मेले में शामिल होने आए

बुक फेयर में किताबें खरीदने आईं जयंती कहती हैं कि मेले में बहुत सारी तरह की किताबें हैं...हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच. यहां पर आकर मैंने किताब खरीदी है जो मुझे ऑनलाइन नहीं मिली. पुस्तक मेले में लोगों को जरूर आना चाहिए और जो रीडिंग क्लब वाले लोग हैं उनको तो आना ही चाहिए.

World Book Fair में हिंदी की किताबों का खास रुझान

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) में रिसर्च स्कॉलर मेघा कहती हैं कि इस बुक फेयर का इंतजार हमें काफी दिनों से था क्योंकि कोरोना के बाद ये पहला पुस्तक मेला है.

ये एक ऐसा मेला होता है जिसमें बहुत सारी किताबें मिल जाती हैं. इस बार मेले की व्यवस्था भी बहुत अच्छी आई हैं, काफी अनुवादित किताबें भी उपलब्ध हैं. मैं देख रही हूं कि अन्य विषयों में दिलचस्पी रखने वाले लोग भी हिंदी की किताबें पढ़ रहे हैं. जो दूसरे बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं उनको भी मैं 'गुनाहों का देवता' और 'मैला आंचल' लेते हुए देख रही हूं.
मेघा, रिसर्च स्कॉलर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में पीएचडी स्कॉलर मोनिका दुबे क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहती हैं कि बुक फेयर मेरी जिंदगी का एक ऐसा अहम हिस्सा है, जिसको मैं कभी छोड़ नहीं सकती हूं. यहां पर आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है.

जो बाहर के पब्लिकेशन आए हैं, वो ऐसी-ऐसी किताबें लेकर आते हैं जो हिंदुस्तान में नहीं मिलती हैं.
मोनिका दुबे, PhD स्कॉलर, दिल्ली यूनिवर्सिटी

पुस्तक मेले में आए मीडियापर्सन जयकरन सिंह कहते हैं कि जिसे किताबों से मोहब्बत और दोस्ती है उसको विश्व पुस्तक मेले का हमेशा इंतजार रहता है. हमें बहुत खुशी हो रही है, बहुत सारे लेखकों से मिलने का मौका मिल रहा है. बहुत सारी नई किताबें आई हैं, जिनका हमें इंतजार था.

विश्व पुस्तक मेले में आने वाले सिर्फ किताब ही नहीं खरीद रहे हैं, यहां पर आने वाले लोग किताबों के लेखकों से मिलने भी आ रहे हैं. अपने पसंदीदा लेखकों से उनकी लिखी किताबों पर ऑटोग्राफ लेने भी आ रहे हैं.

जयकरन सिंह कहते हैं कि हमारा मकसद सिर्फ किताबें खरीदना नहीं है, उससे कहीं ज्यादा होता है लेखक को सुनना, लेखक से मिलना, लेखक की साइन की हुई कॉपी लेने का उत्साह होता है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की छात्रा शीतल कहती हैं कि यहां पर ऐसी-ऐसी किताबें भी मौजूद हैं, जो बाहर नहीं मिल पाती हैं. मैं राजकमल प्रकाशन गई हुई थी, वहां पर मैंने एक ऐसी किताब ली, जो हमें बाहर नहीं मिली.

मैंने अशोक कुमार पांडेय जी की किताब 'सावरकर : काला पानी और उसके बाद' ली थी, मैंने उनसे सिग्नेचर भी करवा लिया. तो यहां आकर ये चीज अच्छी हुई कि मैंने उनकी किताब भी ली और उनका ऑटोग्राफ भी मिल गया.
शीतल, मीडिया स्टूडेंट, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT