Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Literature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lucknow Book Fair: लखनऊ में सज गया किताबों का संसार, Photos में देखें बुक स्टॉल

Lucknow Book Fair: लखनऊ में सज गया किताबों का संसार, Photos में देखें बुक स्टॉल

Lucknow Book Fair में साहित्य के अलावा बच्चों और कॉम्पटीशन एग्जाम्स से संबंधित किताबें भी मिल रही हैं.

तनुज पाण्डेय
साहित्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>यूपी की राजधानी लखनऊ में किताबों का संसार सज गया, बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने आ रहे हैं.</p></div>
i

यूपी की राजधानी लखनऊ में किताबों का संसार सज गया, बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने आ रहे हैं.

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में पुस्तक मेले (Lucknow Book Fair) का आयोजन किया गया है. यह मेला 17 मार्च से शुरू हुआ और 26 मार्च तक चलेगा. 'नवाबों के शहर' के नाम से मशहूर लखनऊ के चार बाग स्थित रवींद्रालय ऑडिटोरियम (Ravindralaya Auditorium Charbagh) में लगे इस पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में पाठक किताब खरीदने आ रहे हैं. मेले में साहित्य के अलावा बच्चों और कॉम्पटीशन एग्जाम्स की तैयारी करने वाले लोगों के लिए भी किताबें भी मिल रही हैं. देखिए पुस्तक मेले की खूबसूरत तस्वीरेंस्वा

लखनऊ के बुक फेयर में किताबों के एक स्टॉल में स्वामी विवेकानंद की किताबों को सबसे ऊपर की पंक्ति में सजाया गया है.

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

पुस्तक मेले में लगी एक स्टॉल पर सजी अंग्रेजी भाषा में लिखी किताबें.

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

लखनऊ पुस्तक मेले की थीम G20 पर आधारित है. जिसमें 'वसुधैव कुटुंबकम' है, जिसका मतलब है सारी दुनिया हमारा घर है.

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

रवींद्रालय ऑडिटोरियम में लगे पुस्तक मेले में स्टॉल पर सजी दिख रही किताबें

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

स्टॉल पर लगी किताबों को खरीदने के लिए निहारता पाठक

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुस्तक मेले में लगी स्टॉल पर सजी किताबों के बीच लेखक सुरेंद्र शर्मा द्वारा लिखी गई किताब 'मुझे चांद चाहिए' किताब की झलक

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

स्टॉल पर लगी किताबों में कई तरह की पुस्तकें नजर आ रही हैं. इसमें भक्तियोग, ज्ञानयोग, दलित संत और सूर पदावली जैसी किताबें भी नजर आ रही हैं.

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

तस्वीर में नजर आ रही हिंदी भाषा में लिखी किताबें, जिसमें बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय की लिखी किताब 'चांद पर पहाड़' भी नजर आ रही है.

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

पुस्तक मेले की स्टॉल पर सजी किताबों का कलेक्शन

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

स्टॉल पर सजी किताबों को निहारते और खरीदते पाठक

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

पुस्तक मेले में लगी स्टॉल पर किताबें निहारते और खरीदते लोग, जिसमें बड़ों के साथ बच्चा भी नजर आ रहा है.

(फोटो-तनुज पाण्डेय/क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT