Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीरः बडगाम में 2 मजदूरों पर आतंकियों ने चलाई गोली, एक की मौत

जम्मू-कश्मीरः बडगाम में 2 मजदूरों पर आतंकियों ने चलाई गोली, एक की मौत

Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बडगाम में 2 मजदूरों पर आतंकियों ने चलाई गोली, एक की मौत</p></div>
i

बडगाम में 2 मजदूरों पर आतंकियों ने चलाई गोली, एक की मौत

IANS

advertisement

महाराष्ट्रः अनिल देशमुख के खिलाफ CBI ने दायर किया आरोप पत्र, सरकारी गवाह बने सचिन वाजे

100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामले में CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, उनके निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. वहीं, बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं.

जम्मू-कश्मीरः बडगाम में 2 मजदूरों पर आतंकियों ने चलाई गोली, एक की मौत

कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं. कश्मीर जोने पुलिस ने जानकारी दी है कि बडगाम के चदूरा इलाके में एक ईंट भट्ठे में काम कर रहे 2 बाहरी मजदूरों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया.

अमेरिका के Oklahoma में शूटआउट, 4 लोगों की मौत

अमेरिका के Oklahoma में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि तुलसा चिकित्सा कार्यालय में गोलीबारी में दो चिकित्सक, एक रिसेप्शनिस्ट और एक मरीज की मौत हो गई.

भारत की आजादी चाहने वालों का मनोबल गिराने के लिए देवस्थानों को तोड़ा गयाः मोहन भागवत

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में कहा कि ज्ञानवापी का मुद्दा चल रहा है. इतिहास तो है जिसे हम बदल नहीं सकते. इसे न आज के हिंदुओं ने बनाया और न ही आज के मुसलमानों ने, ये उस समय घटा. हमलावरों के जरिए इस्लाम बाहर से आया था. उन हमलों में भारत की आजादी चाहने वालों का मनोबल गिराने के लिए देवस्थानों को तोड़ा गया.

हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?

वहीं, भागवत ने कहा कि कुछ जगहों के प्रति हमारी अलग भक्ति थी और हमने उनके बारे में बात की. लेकिन, हमें रोजाना एक नया मामला नहीं लाना चाहिए. हमें विवाद को क्यों बढ़ाना चाहिए? ज्ञानवापी के प्रति हमारी भक्ति है और उसी के अनुसार कुछ करना ठीक है. लेकिन, हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?

यूपीः मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चा समेत 3 की मौत, कई घायल

यूपी के मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. डिप्टी एसपी प्रभा सिंह ने जानकारी दी है कि करीब 35-40 लोगों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और LPG सिलेंडर से भरी एक ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. घटना में एक बच्चे सहित तीन की मौत हुई है और काफी लोग घायल हुए, लेकिन इनकी संख्या का अभी पता नहीं चला है, आगे की कार्रवाई जारी है.

गुजरातः वडोदरा में दीपक नाइट्राइट कंपनी में आग के बाद विस्फोट

गुजरात के वडोदरा में नंदेसरी GIDC में दीपक नाइट्राइट कंपनी में आग लगने के बाद भीषण विस्फोट की सूचना. वोडदरा कलेक्टर एबी गोर ने बताया कि नंदेसरी GIDC में दीपक नाइट्राइट कंपनी है, वहां आग लगी. तुरंत रिस्पोंस करते हुए आग को बुझाने का काम शुरू हुआ है. आग काबू में आ रही है. 4-5 लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

कलेक्टर ने बताया कि हर क्षेत्र में सभी एक टीम के साथ काम कर रहे हैं. यहां नजदीक में 700 के आस-पास लोग रहते हैं उन्हें धुएं के कारण किसी तरह की दिक्कत नहीं आई है, सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

बिहार में जातीगत जनगणना की मंजूरी, 2023 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य

बिहार सरकरा ने जातीय जनगणना की मंजूरी दे दी है. ये राज्य की ओर से कराया जाएगा. बिहार मुख्य सचिव आमिल सुभानी ने बताया कि राज्य स्तर पर इसे सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से किया जाएगा और जिला स्तर पर डीएम नोडल अधिकारी होंगे. ये दोनों पंचायत स्तर और प्रखंड स्तर के प्रभारी होंगे.

आमिल सुभानी ने बताया कि इस दौरान आर्थिक आधार पर सर्वे कराने का प्रयास किया जाएगा. सर्वे के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसे 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Tara Air crash: नेपाल के काठमांडू में 16 नेपाली और 4 भारतीयों का किया गया अंतिम संस्कार

तारा एयर दुर्घटना के पीड़ितों का आज अंतिम संस्कार नेपाल के काठमांडू में किया गया. जिसमें 4 भारतीय और 16 नेपाली शामिल थे. 4 भारतीयों का अंतिम संस्कार राजधानी के पशुपतिनाथ मंदिर में किया गया.

फिल्म पृथ्वीराज उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री

बीजेपी शासित कई राज्यों में फिल्म पृथ्वीराज के टैक्स फ्री किए जाने के बाद उत्तराखंड में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने राज्य में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है.

कुशीनगर: शौचालय की टंकी साफ करते 3 लोग फंसे, एक का शव निकाला गया, 2 की तलाश जारी

कुशीनगर में शौचालय की टंकी साफ करते समय 3 लोगों के फंसने का मामला सामने आया है. फिलहाल, एक व्यक्ति का शव निकाल लिया गया है बाकी के 2 लोगों की अभी भी तलाश जारी है. फायर बिग्रेड की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. ये मामला पडरौना नगर के आवास विकास का बताया जा रहा है.

Sidhu Moose Wala की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण मेमोरेजिक शॉक 

सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण हेमोरेजिक शॉक बताया गया है.

दिल्ली में कोरोना के 373 नए केस, COVID- 19 से 2 की मौत

दिल्ली में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए हैं. COVID- 19 से 2 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 448 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. जबकि, एक्टिव मरीजों की संख्या 1490 है.

मध्य प्रदेशः विदिशा में RTI एक्टिविस्ट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के विदिशा में RTI एक्टिविस्ट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. ये वारदात लोक निर्माण ऑफिस के कैंपस के अंदर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वारदात स्थल से कुछ ही दूरी पर सिविल लाइन थाना है. ये वारदात जिला सत्र न्यायालय एवं जनपद के सामने हुई. मृतक का नाम रंजीत सोनी बताया जा रहा है. एडिशनल एसपी के मुताबिक मृतक RTI एक्टिविस्ट था. फिलहाल, सिविल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

गुजरात में 6 जून को AAP की तिरंगा यात्रा, शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 6 जून को गुजरात के मेहसाणा में पार्टी की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे.

French Open 2022: बोपन्ना-मिडेलकूप की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी

French Open 2022 में रोहन बोपन्ना और मैटवे मिडेलकूप की भारत-डच जोड़ी पुरुष युगल सेमीफाइनल में जीन-जूलियन रोजर और मार्सेलो एरेवालो के खिलाफ 6-4, 3-6, 6-7 (8-10) से हार गई.

KK के अंतिम संस्कार पर 3000 जगह के लिए 7000 लोगों की अनुमतिः बीजेपी नेता का आरोप

केके के अंतिम संस्कार में 7000 लोगों की अनुमति देने पर बीजेपी के सौमित्र खान ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 3000 लोगों की जगह पर 7000 लोगों की अनुमति दी गई. ऐसा करने वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कोई पुलिस अधिकारी नहीं था. जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मैंने एक जांच के लिए केंद्रीय की मांग की है. ये बड़ी लापरवाही का मामला हो सकता है.

असम कैबिनेट में 9 जून को फेरबदल- हेमंत बिस्वा सरमा

असम कैबिनेट में फेरबदल 9 जून को होगा. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पहाड़ी जिलों के एक विधायक कैबिनेट में शामिल होंगे.

पंजाब सरकार 7 जून तक करेगी सुरक्षा बहाल, हाई कोर्ट को बताया

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट पंजाब सरकार के आदेश पर पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी की सुरक्षा वापस लेने के बाद दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है. अपनी पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने सरकार से उन लोगों की संख्या के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी जिनकी सुरक्षा ली गई थी और इसका कारण क्या था. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बाताय है कि 7 जून से 434 VVIPs की सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी.

दयाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने बताया कि अमृतसर घलुघरा कार्यक्रम के लिए सुरक्षा अस्थायी रूप से ली गई थी और 7 जून तक बहाल कर दी जाएगी. वे उस व्यक्ति के लिए जिम्मेदारी चिह्नित करेंगे जिसने उन लोगों की सूची बनाई थी जिनकी सुरक्षा को सार्वजनिक किया गया था.

पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी की वकील मधु दयाल ने बताया कि पंजाब सरकार ने उन लोगों की संख्या पर अपनी रिपोर्ट पेश की जिनकी सुरक्षा ली गई थी और जिन कारणों से उनकी सुरक्षा में कटौती की गई थी, उन्हें सीलबंद लिफाफे में रखा गया था. उनके पास इस पर केंद्र सरकार की रिपोर्ट नहीं थी और उन्होंने और समय मांगा है.

बता दें, 424 से अधिक VVIP की सुरक्षा घटाने के मामले में पंजाब सरकार ने सील बंद रिपोर्ट पेश की है. इस दौरान कोर्ट को बताया गया कि 6 जून तक के लिए अस्थायी तौर पर सुरक्षा वापस ली गई थी. 7 जून तक यह सुरक्षा वापस दे दी जाएगी.

कोलकाता HC ने TMC नेता अभिषेक बनर्जी को दुबाई जाने की दी अनुमति 

कोलकाता हाई कोर्ट ने TMC के राष्ट्रीय महासचिव और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को दुबई में इलाज के लिए जाने की अनुमति दे दी है. ED उन्हें अनुमति देने को तैयार नहीं था. इसके बाद अभिषेक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के विधायक

हरियाणा कांग्रेस के विधायक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि राज्यसभा चुनाव में जितनी हमारी संख्या बल है, उससे ज्यादा आपको बढ़ाकर देंगे. बीजेपी की सरकार को निर्दलीय विधायक और JJP विधायक समर्थन दे रहे हैं, तो बीजेपी उनका ध्यान रखे.

वहीं, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि 28 विधायक 'चिंतन और प्रशिक्षण शिविर' के लिए जा रहे हैं. 28 विधायकों में से विधायक किरण चौधरी और दो अन्य भी बाद में हमसे जुड़ेंगे.

French Open 2022: रोहन बोपन्ना-मैटवे मिडेलकोप की जोड़ी ने पहला सेट 6-4 से जीता

French Open 2022 में रोहन बोपन्ना और मैटवे मिडेलकोप की भारत-डच जोड़ी ने पुरुष युगल सेमीफाइनल में जीन-जूलियन रोजर और मार्सेलो एरेवालो के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीता.

संतूर वादक भजन सोपोरी का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन-परिवार

संतूर वादक भजन सोपोरी का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन हो गया. इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों ने दी है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बिमार चल रहे थे.

हमारे विधायकों की चिंता छोड़े, अपने विधायकों को सुरक्षित रखे बीजेपी: दीपेंद्र हुड्डा

राज्यसभा चुनाव में बाड़ेबंदी को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोई विधायक नाराज नहीं है. सभी विधायक छत्तीसगढ़ जाएंगे. मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि वह अपने हरियाणा के विधायकों को सुरक्षित रखें.

राज्यसभा चुनाव बाड़ेबंदीः हरियाणा कांग्रेस के विधायक दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पहुंचे

हरियाणा राज्यसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियों ने बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. ऐसे में कांग्रेस के विधायक, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा का बस यहीं है, हम सब कहीं जाएंगे, लेकिन मंजिल तो बाद में पता चलेगी. सभी विधायक एकजुट हैं.

Satyendra Jain पर दिल्ली HC के आदेश पर चुप क्यों है केजरीवाल- स्मृति ईरान   

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सत्येंद्र जैन द्वारा हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये का काला धन 4 शैल कंपनी को दिया गया. कोर्ट के इस आदेश पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं? आप हमेंशा जांच एजेंसियों को दोष देते हैं - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली

Nepal Plane Crash: चार भारतीयों के शवों का काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में अंतिम संस्कार किया गया

नेपाल विमान दुर्घटना में मारे गए चार भारतीयों के शवों का काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में अंतिम संस्कार किया गया.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में बढ़ते कोविड -19 मामलों के मद्देनजर आज कोविड -19 टास्क फोर्स की बैठक बुलाई

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज'

हम घोषणा करते हैं कि फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाएगा ताकि आम आदमी भी इस फिल्म को देख सके - लखनऊ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Ghaziabad की एक बिल्डिंग में लगी आग, कोई जनहानि नहीं हुई -पुलिस 

11:50 बजे सूचना मिली कि पंचशील स्क्वायर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रेस्टोरेंट में आग लग गई है, जो कई दिनों से बंद था. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तत्काल आग को फैलने से रोकते हुए आग को बुझा दिया. कोई जनहानि नहीं हुई - सुनील कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाज़ियाबाद

Kerela HC ने 7 जून तक टाली अभिनेता-निर्माता विजय बाबू की अग्रिम जमानत याचिका

केरल हाईकोर्ट ने मलयालम अभिनेता-निर्माता विजय बाबू की अग्रिम जमानत याचिका को उनके खिलाफ दर्ज कथित यौन उत्पीड़न मामले में 7 जून तक के लिए टाल दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी COVID-19 पॉजिटिव- रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने COVID-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है. उन्हें हल्का बुखार और कुछ लक्षण विकसित हुए हैं और उसने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी गई है - कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला

Hardik Patel BJP में शामिल हुए

हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले हार्दिक पटेल गुजरात के गांधीनगर में BJP में शामिल हुए

Delhi Highcourt में तीन नए जजों ने ली पद की शपथ

दिल्ली उच्च न्यायालय में गुरुवार को तीन नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई गई, जिससे दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की संख्या 47 हो गई है. दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने तीन नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई, - पुरुषेंद्र कुमार कौरव, अनीश दयाल और अमित शर्मा ने शपथ ली.

Kashmir: राजस्थान के बैंक मैनेजर को कुलगाम में आतंकवादियों ने गोली मारी

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने जीएनएस को बताया कि इलाक़ाही देहाती बैंक, कुलगाम की शाखा, विजय कुमार के बैंक प्रबंधक पर आज सुबह जिले के आरेह इलाके में आतंकवादियों ने गोली चला दी. गंभीर हालत में उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कश्मीर में कार्यरत हिंदू समुदाय के लोगों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया, उन्होंने अपने समुदाय के सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग की

Update- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई गोलीबारी में बैंक कर्मचारी की हत्या - अधिकारी

Crime: बुलंदशहर का 25,000 का इनामी बदमाश ग्रेटर नोएडा से गिरफ़्तार

बुलंदशहर का रहने वाला एक 25,000 का इनामी बदमाश ग्रेटर नोएडा से गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस को देखकर बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। उससे तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक मिली है - विशाल पांडे, ADCP, ग्रेटर नोएडा

Taliban के साथ आज काबुल में चर्चा करेगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल

काबुल में भारतीय प्रतिनिधिमंडल तालिबान के साथ चर्चा करेगा, मानवीय सहायता की निगरानी करेगा.

केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने वाली है: केजरीवाल

मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं, आज़ाद भारत के इतिहास के शायद वे सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं, मनीष जी ने इन बच्चों को सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी है - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मैंने कुछ महीने पहले ही घोषणा कर दी थी कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार करने जा रही है. विश्वसनीय सूत्रों ने मुझे सुझाव दिया है कि मनीष सिसोदिया जल्द ही गिरफ्तार होने जा रहे हैं, केंद्र ने सभी एजेंसियों को उनके खिलाफ फर्जी मामले बनाने का आदेश दिया है - दिल्ली सीएम.

Vistara Airlines पर नियमों का उललंघन करने के लिए 10 लाख रूपए का जुर्माना - DGCA 

विस्तारा पर डीजीसीए ने बिना किसी प्रशिक्षण के पहले अधिकारियों को दिए गए टेकऑफ और लैंडिंग क्लीयरेंस के उल्लंघन के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इंदौर में लैंडिंग के दौरान इसका पता चला - डीजीसीए अधिकारी

Monsoon: बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग करेंगे गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मानसून के दौरान देश में बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे - गृह मंत्रालय

Israel के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज़ ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया

Hardik Patel बोले- PM मोदी के छोटे सैनिक के रूप में काम करूंगा

आज मैं एक नया अध्याय शुरू कर रहा हूं. मैं एक छोटे सैनिक के रूप में काम करूंगा। हम हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस से नाखुश विधायकों सहित लोगों को (बीजेपी) में शामिल होने के लिए कहा जाएगा...पीएम मोदी पूरी दुनिया का गौरव हैं -अहमदाबाद में हार्दिक पटेल

Football: विश्व कप के सपने को जिंदा रखने के लिए यूक्रेन ने स्कॉटलैंड को हराया

PM Modi ने मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाजों से की बात 

पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से बातचीत की.

Sensex शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 246.06 अंक गिरकर 55,135.11 पर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 246.06 अंक गिरकर 55,135.11 पर; निफ्टी 79.7 अंक गिरकर 16,443.05 .पर आ गया.

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 77.62 पर.

COVID19: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,712 नए मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,712 नए मामले सामने आए, 24 घंटो में कोरोना से 2,584 ठीक हुए और 5 मौतें हुईं.

Hardik Patel आज BJP में शामिल हो सकते हैं 

हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, "मैं आज से एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं. मैं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए काम करूंगा."

उन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी थी और आज बीजेपी में शामिल होंगे

हार्दिक पटेल का बीजेपी में स्वागत करने वाले पोस्टर गांधीनगर में पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी थी और आज बीजेपी में शामिल होंगे.

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए भाजपा की नुपुर शर्मा के खिलाफ एक और मामला दर्ज 

Sheryl Sandberg ने 14 साल बाद के META का सीओओ पद छोड़ा

मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग 14 साल बाद कंपनी छोड़ रहे हैं, उन्होंने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, इस इस सूचना के बाद से सोशल मीडिया फर्म के शेयरों में 4% की गिरावट आई है.

Delhi: न्यायिक हिरासत में भेजे गए नेत्रहीन लड़की के साथ यौन शोषण के आरोपी

द्वारका जिले के डाबरी थाने में कल एक नेत्रहीन लड़की के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया था. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच के बाद आरोपी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा - शंकर चौधरी, डीसीपी द्वारका

Maharashtra: ED ने राज्य के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे और अन्य को संपत्तियों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया

केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे और अन्य को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था.

  • मध्य प्रदेशः विदिशा में RTI एक्टिविस्ट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

  • गुजरात में 6 जून को AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल

  • French Open 2022: बोपन्ना-मिडेलकूप की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी

  • असम कैबिनेट में 9 जून को फेरबदल- हेमंत बिस्वा सरमा

  • पंजाब सरकार 7 जून तक करेगी सुरक्षा बहाल, हाई कोर्ट को बताया

Johnny Depp vs Amber Heard: जॉनी डेप ने सर्वसम्मत फैसले में जीता मानहानि का मुकदमा

जॉनी डेप ने सर्वसम्मत फैसले में जीता मानहानि का मुकदमा, पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड को हर्जाने में 15 मिलियन डॉलर देने का आदेश दिया. वर्जीनिया की एक जूरी ने एम्बर हर्ड को जॉनी डेप को बदनाम करने का दोषी पाया, उसे बुधवार को हर्जाने में $15 मिलियन का भुगतान करने का आदेश दिया.

Kashmir के शोपियां में ब्लास्ट, 3 घायल - पुलिस    

शोपियां के सेडो में किराए के एक निजी वाहन में विस्फोट हो गया. घायल 3 जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया. विस्फोट की प्रकृति और स्रोत (हथगोले के कारण विस्फोट या वाहन के अंदर पहले से लगाए गए IED या बैटरी की खराबी) की जांच की जा रही है - IGP कश्मीर विजय कुमार, जम्मू-कश्मीर

USA-ओक्लाहोमा में गोलीबारी के दौरान 5 लोगों की मौत

अमेरिका के ओक्लाहोमा में चिकित्सा भवन में गोलीबारी के दौरान 5 लोगों की मौत; शूटर भी मरा - रिपोर्ट AP

सेंट फ्रांसिस अस्पताल परिसर में नताली बिल्डिंग में सक्रिय शूटर की स्थिति में अब हमारे पास शूटर सहित 5 मृत हैं - तुलसा पुलिस.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jun 2022,07:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT