Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने किया मां का मर्डर, 3 दिन तक लाश को छिपाया

लखनऊ: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने किया मां का मर्डर, 3 दिन तक लाश को छिपाया

नाबालिग अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 
i
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 
(फोटो: iStock)

advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. 16 साल के एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां की हत्या इसलिए कर दी,क्योंकि उसकी मां PUBG गेम खेलने के लिए मना करती थी. स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में मंगलवार देर रात पता चला. नाबालिग अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

लड़के ने अपनी मां की हत्या करने के लिए अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया और फिर लाश को 3 दिन तक घर में ही छुपाए रखा. इस बात का खुलासा तब हुआ जब घर में रखी हुई लाश की बदबू आने लगी.

लखनऊ पुलिस की मानें तो नाबालिग अभियुक्त पब्जी गेम का एडिक्ट था. अभियुक्त का परिवार लखनऊ के पंचम खेड़ा स्थित यमुना नगर कॉलोनी में बने घर में रहता है. यह घटना शनिवार देर रात की है और वारदात के समय अभियुक्त की मां के अलावा उसकी 9 साल की छोटी बहन भी घर पर थी. 

पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना को छुपाने के लिए नाबालिग अभियुक्त ने शव पर परफ्यूम और रूम फ्रेशनर छिड़कता रहा रहा ताकि दुर्गंध न फैले. सूत्रों के मुताबिक उसने अपनी 9 साल की छोटी बहन को घटना के बारे में किसी को भी ना बताने के लिए धमकाता रहा. 

जब लाश से दुर्गंध धीरे-धीरे तेज होने लगी तब अभियुक्त ने अपने पिता को फोन करके मां की हत्या होने की बात बताई. लखनऊ एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के अनुसार अभियुक्त ने शुरुआत में एक काल्पनिक कहानी का सहारा लेकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"नाबालिग अभियुक्त ने बताया की एक बिजली वाला घर में आता है और इस घटना को अंजाम देता है. जब बिजली वाले के बारे में डिटेल से पूछा गया तो पता चला यह पूरी तरीके से फेक और काल्पनिक स्टोरी थी. अभियुक्त को हमने हिरासत में ले लिया है, आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है"
कासिम आब्दी, एडीसीपी, पूर्वी लखनऊ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT