advertisement
स्वदेश लौटे भारतीयों में छह गर्भवती सहित 70 महिलाएं, 497 पुरुष और 21 बच्चे शामिल हैं। कुल लौटे नागरिकों में 568 केरल से, जबकि बाकी अन्य तमिलनाडु, तेलंगाना और लक्षद्वीप से हैं। आईएनएस जलाश्व की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले 12 मई को 698 लोगों ने नौसेना के इस जहाज के माध्यम से घर वापसी की थी।
स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा यहां पहुंचने पर सभी यात्रियों की जांच की गई। जिन लोगों में कोरोना महामारी का कोई लक्षण दिखेंगे, उन्हें कोविड अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा, जबकि अन्य को 2 सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा।
अन्य जिलों से आने वालों को राज्य परिवहन की बसों में उनके गृह जिलों में भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते संकट के बीच महामारी की रोकथाम के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना ने 'समुद्र सेतु' ऑपरेशन शुरू किया है, जिसके तहत इन 588 लोगों की घर वापसी कराई गई है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)