advertisement
ब्यूनस आयर्स, 21 जून (आईएएनएस)| अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालते हुए खुद के अल्जाइमर से पीड़ित होने की अफवाहों का खंडन किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 58 वर्षीय माराडोना के वकील मैटियास मोर्ला ने उनके बीमार होने की अफवाहों पर बयान दिया जिसके बाद खिलाड़ी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
माराडोना ने गुरुवार को इस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में कहा, "वे झूठ बोल रहे हैं। वे अल्जाइमर के बारे में बात करते हैं और उन्हें पता भी नहीं कि अल्जाइमर का मतलब क्या होता है।"
1986 में विश्व कप खिताब जीतने वाले माराडोना ने कहा, "जिन लोगों को अल्जाइमर होता है वो मर जाते हैं, मैं नहीं मर रहा।" पत्रकार "उलझन पैदा" कर रहे हैं।
हाल में मेक्सिको के सेकेंड डिविजन क्लब डोराडोस के मुख्य कोच का पद छोड़ने वाले माराडोना 1997 के बाद से स्वास्थ्य की समस्यायों से जूझ रहे हैं।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)