Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मारुति की घरेलू बिक्री दिसंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ी

मारुति की घरेलू बिक्री दिसंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ी

मारुति की घरेलू बिक्री दिसंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ी

भाषा
न्यूज
Updated:
मारुति की घरेलू बिक्री दिसंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ी 
i
मारुति की घरेलू बिक्री दिसंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ी 
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

advertisement

नयी दिल्ली , एक जनवरी (भाषा) कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में कार बिक्री दिसंबर महीने में 2.4 प्रतिशत बढ़ी। इसकी वजह नई वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट श्रेणी की कारों की मांग में वृद्धि रही।

मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि दिसंबर महीने में उसने घरेलू बाजार में 124,375 वाहनों की बिक्री की है, जो कि एक साल पहले इसी महीने 121,479 इकाइयों पर थी।

निर्यात और अन्य वास्तविक उपकरण विनिर्माता (ओईएम) को मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री दिसंबर में 3.9 प्रतिशत (रिपीट 3.9 प्रतिशत) बढ़कर 133,296 वाहनों पर पहुंच गई।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन महीने के दौरान आल्टो समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 13.6 प्रतिशत गिरकर 23,883 इकाइयों पर आ गयी।

हालांकि , नई वैगनआर , स्विफ्ट , सेलेरियो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री करीब 28 प्रतिशत बढ़कर 65,673 इकाइयों पर पहुंच गयी।

मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री 62.3 प्रतिशत बढ़कर 1,786 इकाइयों पर पहुंच गयी।

जिप्सी और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 17.7 प्रतिशत बढ़कर 23,808 इकाई हो गयी।

मारुति ने कहा कि अप्रैल - दिसंबर के दौरान उसकी घरेलू बिक्री करीब 17 प्रतिशत गिरकर 11 लाख इकाइयों पर आ गयी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2019,12:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT