advertisement
मध्य प्रदेश सरकार ने भी शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद बताया कि डीजल पर 5 फीसदी और पेट्रोल पर 3 फीसदी वैट की कटौती की गई है. मध्य प्रदेश में अब पेट्रोल 1.70 रुपये और डीजल 4 रुपये सस्ता हो जाएगा. नई कीमत शुक्रवार आधी रात से लागू होगी.
सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी है. इससे पहले गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तराखंड सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट की कटौती की थी.
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बताया कि डीजल पर लगने वाले वैट को 27 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत किया गया है और सेस में भी 1.50 रुपये की कटौती की गई. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 31 प्रतिशत से घटाकर 28 प्रतिशत किया गया हैं.
महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया था. उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल पर 2 फीसदी वैट और 2 फीसदी सेस की कटौती की गई है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल एक रुपये सस्ता हुआ. वहीं, गुजरात ने वैट में 4% की कटौती का ऐलान किया था. गुजरात में पेट्रोल की कीमतें 2.93 रुपये/लीटर और डीजल 2.73 रुपये/लीटर कम हो गई.
केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल के ऊपर लगने वाले वैट में कटौती करने की अपील की थी. इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम की थी. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी तरफ से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई है. और अब राज्यों की बारी है कि वो पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स से वैट कम से कम 5% तक कम करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)