Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिल नाडु में जब्त 570 करोड़ रुपए किसके थे?- अब CBI करेगी तलाश

तमिल नाडु में जब्त 570 करोड़ रुपए किसके थे?- अब CBI करेगी तलाश

570 करोड़ पर SBI कर रही है दावा, लेकिन DMK का आरोप बैंक साजिश रचकर पैसे हड़पने के फिराक में.

कौशिकी कश्यप
न्यूज
Published:
(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

मद्रास हाईकोर्ट ने 2016 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान 570 करोड़ रुपये की जब्ती से संबंधित मामले पर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.

हाईकोर्ट का ये फैसला डीएमके के टीकीएस एलनगवन की अपील सीबीआई अपील के बाद आया है. एलनगवन ने आरोप लगाया था कि जिस ट्रक में ये पैसे ले जाए जा रहे थे उसके नंबर फर्जी थे साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इन पैसों पर दावे को उन्होंने गलत बताया था. एलनगवन का कहना था कि दावा स्टेट बैंक ने किया लेकिन ट्रक के इन नोटों पर एक्सिस बैंक के सील लगे हुए थे.

डीमके का आरोप है कि बैंक अधिकारियों ने साजिश रचकर 570 करोड़ रुपए पर दावा पेश किया है, इसके लिए फर्जी दस्तावेज भी बनाए गए हैं. 

इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये कहा था कि ये एसबीआई का कैश है और उनके अधिकारी 570 करोड़ रुपए लेकर आंध्र प्रदेश जा रहे थे जहां पैसों की किल्लत के बाद आरबीआई ने पैसे पहुंचाने के निर्देश दिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT