Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maharashtra के जालना में आयकर के छापे में मिले 390 करोड़ के गोल्ड और कैश

Maharashtra के जालना में आयकर के छापे में मिले 390 करोड़ के गोल्ड और कैश

Maharashtra: जिस व्यवसायी के यहां छापा पड़ा वह कपड़ा, रियल एस्टेट और स्टील का कारोबार करता है.

आईएएनएस
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Maharashtra के जालना में आयकर के छापे में मिले 390 करोड़ के गोल्ड और कैश</p></div>
i

Maharashtra के जालना में आयकर के छापे में मिले 390 करोड़ के गोल्ड और कैश

फोटो- आईएएनएस

advertisement

महाराष्ट्र के जालना में एक व्यवसायी के परिसर पर छापेमारी में आयकर विभाग ने 390 करोड़ रुपये की नकदी और कीमती सामान जब्त किया है। व्यवसायी कपड़ा, रियल एस्टेट और स्टील का कारोबार करता है।

260 अधिकारियों की आयकर विभाग की पांच टीमों ने एक हफ्ते तक छापेमारी की। इस छापेमारी को अंजाम देने के लिए एजेंसी ने 120 वाहनों का इस्तेमाल किया।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने करीब 58 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोना और कीमती स्टोन जब्त किए। सूत्र ने यह भी बताया कि कैश गिनने में 13 घंटे लग गए।

यह एक सप्ताह तक चलने वाली छापेमारी 1 अगस्त को शुरू हुई थी। हमारी नासिक शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद छापे मारे गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने 260 अधिकारियों को पांच टीमों में विभाजित किया। हमने छापेमारी के लिए 120 वाहनों का भी इस्तेमाल किया, एक सूत्र ने कहा।

सूत्र ने बताया कि वस्त्र एवं इस्पात व्यवसायी के परिसर से बरामद नकदी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नासिक शाखा ले जाया गया, जहां घंटों इसकी गिनती की गई। बैंक कर्मचारियों ने सुबह करीब 11 बजे कैश गिनना शुरू किया, जो रात 1 बजे तक चला।

आईटी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चार स्टील कंपनियों के खातों में गड़बड़ी है, जिसके बाद टीमें हरकत में आई।

260 अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्रियों में छापा मारा लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। बाद में उन्होंने एक फार्म हाउस पर छापा मारा जहां उन्हें भारी नकदी और कीमती सामान मिला।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT