Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु में शिव मंदिर के ऊपर सोना मढ़वाया कलश चोरी

तमिलनाडु में शिव मंदिर के ऊपर सोना मढ़वाया कलश चोरी

प्रत्येक कलश का वजन 300 किलोग्राम से अधिक था.

आईएएनएस
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>तमिलनाडु में शिव मंदिर के ऊपर सोना मढ़वाया कलश चोरी</p></div>
i

तमिलनाडु में शिव मंदिर के ऊपर सोना मढ़वाया कलश चोरी

फोटो- IANS

advertisement

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के वृद्धाचलम के लोग मंगलवार सुबह कुडलोर जिले के वृदाचलम में प्रसिद्ध विरुथागिरीश्वर शिव मंदिर के ऊपर स्थित तीन सोने से बने कलश के महा शिवरात्रि के दिन चोरी होने की खबर सुनकर हैरान हो गये.

प्रत्येक कलश का वजन 300 किलोग्राम से अधिक था.

मंदिर को देश के 1008 में से चार शीर्ष शिव मंदिरों में से एक माना जाता है.

वृद्धाचलम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

स्थानीय निवासियों और मंदिर के पुजारियों ने मंगलवार सुबह मंदिर में विमानम के ऊपर कलश गायब पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

जिला पुलिस अधीक्षक एस. शक्ति गणेशन ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि अपराधियों ने विमानम पर चढ़ने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया होगा और कलश चुराए होंगे.

आईएएनएस से बात करते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा, हमने मंदिर में सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और उचित सुराग मिले हैं। हम दोषियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे.

माना जाता है कि कुड्डालोर में विरुथागिरीश्वर मंदिर 2,500 साल से अधिक पुराना है.

राज्य के विभिन्न मंदिरों से मूर्तियों सहित कई कीमती मंदिर की कलाकृतियां चुरा ली गईं और मंदिर चोरी दस्ते के गठन के बाद, इनमें से कुछ मूर्तियों और अन्य मंदिर की कलाकृतियों का पता लगाया जा सकता है और उन्हें हासिल किया जा सकता है.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT