Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैजिकसॉक : सभी जरूरतों के लिए एक प्लेटफॉर्म

मैजिकसॉक : सभी जरूरतों के लिए एक प्लेटफॉर्म

मैजिकसॉक : सभी जरूरतों के लिए एक प्लेटफॉर्म

IANS
न्यूज
Published:
मैजिकसॉक : सभी जरूरतों के लिए एक प्लेटफॉर्म
i
मैजिकसॉक : सभी जरूरतों के लिए एक प्लेटफॉर्म
null

advertisement

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)| आज की तकीनीकी दुनिया में एक क्लिक पर आपके जरूरत की चीजें आपके पास हाजिर हो जाती हैं लेकिन अगर एक क्लिक, एक फीचर या एक कंपनी के जरिए आपकी जरूरत पूरी न हो तो क्या? ऐसे में मैजिकसॉक लेकर आए हैं आनलाइन ई-कॉमर्स का ऐसा प्लेटफॉर्म जो सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप-शॉप सर्विस है।

मैजिकसॉक के संस्थापक रिकी कौशल ने लांच के अवसर पर रविवार को कहा, मैजिकसॉक आपके हर सपने को पूरा करने में मदद करती है, जैसे घर का रेनोवेशन हो या आपके किसी शौक में महारत हासिल करना और या फिर मैराथॉन। आपकी हर जरूरत एक ही प्लेटफॉर्म से पूरी होती है।

रिकी कौशल ने कहा, हमने ऑनलाइन कारोबार को न्यूनतम कीमतों पर संभव बनाया है। हमारे दृष्टिकोण में गोपनीयता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए उपभोक्ता की शॉप सबसे पहले मैजिकसॉक की टीम द्वारा तैयार की जाती है और इसके बाद इसे वेंडर के सुरक्षित हाथों में सौंप दिया जाता है।

मैजिकसॉक कारोबार को आसान बनाता है। अपनी दुकान की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पूरा पेज देता है, जिस पर अनलिमिटेड प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

एक डिपार्टमेन्टल स्टोर की तरह छोटी कंपनियां केवल इन्फ्रास्ट्रक्च र, कन्टेन्ट, क्यूरेशन और उपभोक्ता उपलब्ध कराती हैं। वास्तविक कंटेन्ट छोटे रीटेलरों, ब्लॉगर्स और सेवा प्रदाताओं से आता है।

इस मौके पर दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने कहा, यह प्लेटफॉर्म आपके जीवन को आसान बनाता है। कारोबारों/ दुकानों/ घर पर आधारित कारोबार सेक्टर को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण है। आज की तेजी से बदलती दुनिया में हर व्यक्ति को एक ही प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है जिसके द्वारा वह अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सके।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT