Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैं हूं लालू का असली राजनीतिक वारिस : पप्पू यादव

मैं हूं लालू का असली राजनीतिक वारिस : पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा, “लालू यादव आज जिस हाल में हैं, उसके लिए उनका परिवार ही जिम्मेवार है.”

IANS
न्यूज
Updated:
(फोटो: फेसबुक)
i
null
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सासंद पप्पू यादव ने पटना में सोमवार को खुद को आरजेडी और इसके अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का असली 'राजनीतिक वारिस' बताया है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के लोगों ने ही साजिश के तहत उन्हें 'धृतराष्ट्र' बना दिया.

पप्पू यादव ने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं यही लोग अपनी ओछी राजनीति के लिए लालू यादव की हत्या न करवा दें. पटना में एक कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय और गरीबों की शुरुआत लालू यादव और पप्पू यादव ने की, कोई अनुकंपा पर राजनीति करने वाले 'ट्विटर ब्वॉय' ने नहीं.

पप्पू यादव ने कहा, “लालू यादव आज जिस हाल में हैं, उसके लिए उनका परिवार ही जिम्मेवार है. हम जनहित में संघर्ष करते हैं, ट्विटर पर नहीं.” पप्पू ने मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या और उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर के तबादले के लिए सफेदपोशों को जिम्मेवार ठहराया.

सांसद ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर अब तक शूटर की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि बिना उसकी गिरफ्तारी के सच्चाई का पता नहीं चलेगा.

मधेपुरा के सांसद ने कहा, सरकार के मंत्री के पुत्र का समीर के साथ किस बात को लेकर झगड़ा था? मंत्री का मोबाइल बंद क्यों है? जब हरप्रीत कौर इस मामले की साजिश का पदार्फाश करना चाहती थी, तब उनका तबादला क्यों कर दिया गया. उन्होंने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग करते हुए कहा कि बिना जांच के इस मामले में दोषियों का पता लगाना संभव नहीं है.

सांसद ने बिहार में हो रही अधिकतर हत्याओं की वजह जमीन की दलाली को बताते हुए कहा कि इसमें नेता और अधिकारियों की भी संलिप्तता बड़े पैमाने पर है. इनकी जमीन हड़पने की साजिश में हत्या स्वाभाविक है.

पप्पू यादव ने रेत माफियाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि इन माफियाओं को लेकर न सत्तापक्ष बोलता है न ही विपक्ष. उन्होंने कहा कि दोनों के आंगन इन्हीं बालू माफिया के कारण भरते हैं.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2018,09:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT