Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: कांग्रेस ने बीजेपी और टीएमसी को छोड़ा पीछे

Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: कांग्रेस ने बीजेपी और टीएमसी को छोड़ा पीछे

Maldaha Dakshin Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मालदा दक्षिण लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Malda Dakshin Election Result live updates for Lok Sabha election 2024</p></div>
i

Malda Dakshin Election Result live updates for Lok Sabha election 2024

advertisement

Maldaha Dakshin Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मालदा दक्षिण (Maldaha Dakshin) लोकसभा सीट से श्रीरुपा मित्र चौधरी (बीजेपी) (Sreerupa Mitra Chaudhury(BJP)), ईशा खान चौधरी (कांग्रेस) (Isha Khan Choudhury(Congress)), शहनवाज अली रैहान (एआईटीसी) (Shahnawaz Ali Raihan(AITC)) उम्मीदवार हैं. मालदा दक्षिण (Maldaha Dakshin) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

मालदा दक्षिण (Maldaha Dakshin) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में कांग्रेस (Congress) से अबू हसम खान चौधरी (डालू) (Abu Hasem Khan Chowdhury (Dalu)) जीते थे. उन्होंने बीजेपी (BJP) के श्रीरूपा मित्र चौधरी (Sreerupa Mitra Chaudhury) को हराया था. मालदा दक्षिण (Maldaha Dakshin) में साल 2014 में कांग्रेस (Congress) के अबु हसम खान चौधरी (Abu Hasem Khan Chowdhury) ने बीजेपी (BJP) के बिस्नू पाड़ा रॉय (Bisnu Pada Roy) को हराया था.

मालदा दक्षिण लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

मालदा दक्षिण (Maldaha Dakshin) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला श्रीरुपा मित्र चौधरी (बीजेपी) (Sreerupa Mitra Chaudhury(BJP)), ईशा खान चौधरी (कांग्रेस) (Isha Khan Choudhury(Congress)), शहनवाज अली रैहान (एआईटीसी) (Shahnawaz Ali Raihan(AITC)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

मालदा दक्षिण (Maldaha Dakshin) लोकसभा सीट में माणिकचक, इंग्लिशबाजार, बैष्णबनगर, मोथाबारी, सुजापुर, फरक्का, समसेरगंज विधानसभा सीटें आती हैं.

मालदा दक्षिण (Maldaha Dakshin) लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल (West Bengal) की लोकसभा सीटों में से एक है.

कांग्रेस उम्मीवार ईशा खान चौधरी इस सीट पर 376444 के बड़े अंतर से लीड कर रही है.

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2024,06:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT