Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता बनर्जी की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, विपक्षी एकजुटता, राष्ट्रपति चुनाव पर बात

ममता बनर्जी की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, विपक्षी एकजुटता, राष्ट्रपति चुनाव पर बात

Mamata Banerjee कई दफे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात कर चुकी हैं.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>ममता बनर्जी की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, विपक्षी एकजुटता, राष्ट्रपति चुनाव पर बात</p></div>
i

ममता बनर्जी की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, विपक्षी एकजुटता, राष्ट्रपति चुनाव पर बात

IANS

advertisement

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिल्ली में सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

यह मुलाकात सीएम ममता बनर्जी के आवास पर हुई है। दरअसल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद से ममता बनर्जी कई दफे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात कर चुकी हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनकी इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच पिछले साल जुलाई में मुलाकात हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच इस मुलाकात के दौरान विपक्षी एकता और राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा हुई।

गौरतलब है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरह दीदी को भी शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रधान न्यायाधीश और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश, देशभर की अदालतों के विषय पर होने वाले सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

--आईएएनएस

पीटीके/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT