advertisement
मुंबई के सरकारी नायर हॉस्पिटल में स्टॉफ की लापरवाही से गंभीर दुर्घटना हो गई. आरोप है कि 32 साल के राजेश मारू की MRI मशीन में खिंच जाने की वजह से मौत हो गई.
घटना के वक्त मारू एक रिश्तेदार का MRI करवाने,MRI रूम में एक मेटल के ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गए थे. रिश्तेदार को ऑक्सीजन लगी हुई थी. MRI रूम में किसी भी तरह का मेटल प्रतिबंधित होता है.
परिवार का आरोप है कि मशीन के मैग्नेटिक फोर्स की वजह से वे मशीन के अंदर खिंचते चले गए.
एक वार्ड ब्वॉय, जिसने मारू को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया था, उसे सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फड़नवीस ने पीड़ित के परिवार को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
मारू के रिश्तेदार निरनभाई जितिया ने डीएनए को बताया
मारू के रिश्तेदार हरीश सोलंकी ने एएनआई को बताया कि मारू हॉस्पिटल में भर्ती उनकी मां को देखने गया था.
हॉस्पिटल के डॉ सिद्धांत शाह, वार्ड ब्वॉय विट्ठल चवन और वार्ड अटेंडेंट सुनीता सुर्वे पर सेक्शन 304 (लापरवाही के चलते मौत) का मामला दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)