advertisement
औरंगाबाद, 16 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। पुणे से पैदल चलकर जिले में आया एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
सिविल सर्जन डॉ. प्रकाश डेके ने पीटीआई भाषा को बताया कि पुणे से पैदल चलकर जिले पहुंचा 21 साल का युवक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने बताया कि पुणे से करीब 350 किलोमीटर पैदल चल कर जिले में पहुंचने के बाद उसमें कोविड-19 के लक्षण दिखने पर उसे परभणी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है। उसकी हालत स्थिर है। हमने उसके संपर्क में आए आठ-नौ लोगों का पता लगाया है।’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)