Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Manipur के दो पत्रकार गिरफ्तार, आतंकी संगठनों से संबंध का आरोप

Manipur के दो पत्रकार गिरफ्तार, आतंकी संगठनों से संबंध का आरोप

Manipur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी से इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>मणिपुर के दो पत्रकार गिरफ्तार, आतंकी संगठनों से संबंध का आरोप</p></div>
i

मणिपुर के दो पत्रकार गिरफ्तार, आतंकी संगठनों से संबंध का आरोप

IANS

advertisement

मणिपुर में स्थानीय मीडिया से जुड़े दो पत्रकारों को शनिवार को ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन (एएमडब्ल्यूजेयू) द्वारा निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें शुक्रवार को आतंकवादी संगठनों के साथ कथित संबंधों के बाद गिरफ्तार किया गया था।

शनिवार को एक अदालत ने गिरफ्तार व्यक्तियों को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

एएमडब्ल्यूजीयू के महासचिव ख्वैराकपम नाओबा ने एक आदेश में कहा कि दो पत्रकार - बिजॉय काकचिंगटाबम, 54 और लीमापोकपम शंजीतकुमार, 41 को ऐसी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया है जो सामान्य रूप से पत्रकारिता के पेशे की गरिमा को कम करती हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों को बिष्णुपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया था, जब वे बिष्णुपुर जिले से प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट के लिए कैडरों की भर्ती करने और उन्हें प्रशिक्षण के लिए म्यांमार भेजने की कोशिश कर रहे थे।

इनके पास से तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी से इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT