advertisement
गोवा के चीफ मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर इन दिनों लड़कियों की शराब पीने की आदत के चलते बहुत चिंतित हैं. विधानसभा प्रशासन की ओर से आयोजित की गई यूथ पार्लियामेंट में बोलते हुए पर्रिकर ने कहा,
गोवा में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार होता है. इसकी मुख्य वजह गोवा की टूरिज्म इंडस्ट्री है. देश के तमाम राज्यों के अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा आते हैं. राज्य में ड्रग्स का धंधा भी तेजी से पैर पसार रहा है.
ड्रग्स के सवाल पर पार्रिकर ने दावा किया कि राज्य में ड्रग नेटवर्क पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. यह तब तक जारी रहेगा, जब तक यह पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता.
पार्रिकर ने आगे कहा, ‘कानून के मुताबिक अगर ड्रग्स की थोड़ी मात्रा के साथ कोई पकड़ा जाता है तो उसे 8 से 15 दिन में बेल मिल जाती है. हमारे कोर्ट भी इस मामले में थोड़ा ढीला रवैया अपनाते हैं. लेकिन कम से कम अपराधी पकड़ा तो जाता है.’ नशे के बारे में बोलते हुए पर्रिकर ने अपने कॉलेज के दिनों के अनुभव भी शेयर किए.
वहीं रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए पार्रिकर ने कहा कि ‘गोवा के युवा कड़ी मेहनत से दूर भाग रहे हैं. अब सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए भी लंबी लाइनें लगती हैं. लोगों को लगता है कि सरकारी काम में आराम है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)