Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cambridge Analytica मुकदमे में पेश नहीं होंगे जुकरबर्ग, सैंडबर्ग

Cambridge Analytica मुकदमे में पेश नहीं होंगे जुकरबर्ग, सैंडबर्ग

कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल मुकदमे में पेश नहीं होंगे जुकरबर्ग, सैंडबर्ग

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

सैन फ्रांसिस्को, 27 अगस्त (आईएएनएस)। मार्क जुकरबर्ग और शेरिल सैंडबर्ग को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि ये शीर्ष मेटा अधिकारी कैम्ब्रिज एनालिटिका घोटाले से जुड़े एक मुकदमे में पेश नहीं होंगे। सोशल नेटवर्क ने वादी के साथ एक आउट-ऑफ-कोर्ट समझौता किया है।

बयान 20 सितंबर से कुछ समय पहले दर्ज किए जाने थे, जहां जुकरबर्ग को छह घंटे तक सवालों के जवाब देने थे, जबकि सैंडबर्ग को पांच घंटे तक पूछताछ का सामना करना पड़ सकता था।

कैंब्रिज एनालिटिका के साथ मेटा की साझेदारी से प्रभावित फेसबुक यूजर्स की ओर से कैलिफोर्निया की एक अदालत में दायर मुकदमे के हिस्से के रूप में यह बयान आया।

द वर्ज के अनुसार, मेटा और वादी अब एक समझौते पर पहुंच गए हैं और अपने लिखित समझौते को अंतिम रूप देने के लिए 60 दिनों के लिए रुकने का अनुरोध किया है।

मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि फेसबुक ने अवैध रूप से उपयोगकर्ता डेटा को थर्ड पार्टी के साथ साझा किया था।

कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल में, फेसबुक ने 6.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स के निजी डेटा तक पहुंच प्राप्त की, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रोफाइल करने के लिए किया गया था।

सैंडबर्ग ने अब कंपनी के दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग कार्यकारी के रूप में 14 साल बाद मेटा के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से हट गई हैं।

मेटा ने अपने मुख्य विकास अधिकारी जेवियर ओलिवन को नया सीईओ नियुक्त किया है।

सैंडबर्ग 30 सितंबर तक मेटा कर्मचारी और बोर्ड की सदस्य बनी रहेंगी।

--आईएएनएस

एसकेके/एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT