advertisement
मैरी कॉम ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में यूक्रेन की हैन्ना ओखोता को हराकर टाइटल पर कब्जा कर लिया है. 45-48 किलोग्राम कैटेगरी में मैरी कॉम ने आसानी से ओखोता को 5-0 से मात दे दी.
इससे पहले मैरी कॉम और ऑयरलैंड की केटी टेलर 5-5 गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला बॉक्सर थीं. अब मैरी कॉम के 6 गोल्ड हो चुके हैं. मैरी कॉम के अलावा केवल एक मेल बॉक्सर, फेलिक्स सेवन ही 6 गोल्ड जीतने में कामयाब हुए हैं.
सेमीफाइनल में मैरी कॉम ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मी को हराया था. इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में भी मैरीकॉम उन्हें 48 किलोग्राम वर्ग में मात दे चुकी थीं.
2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मैरी कॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा वह 2001 में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं. मैरी कॉम ने ओखोता को इससे पहले पोलैंड में भी हराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)