advertisement
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 17 से 24 फरवरी तक होने वाली इस परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रत्येक दिन दोनों पालियों में ली जाएगी। दोनों पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी।
किशोर ने बताया कि इस साल भी सभी विषयों में विकल्प के प्रश्न भी होंगे। उन्होंने कहा कि जितने प्रश्न होंगे उसका एक और विकल्प होगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में चार - चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही केंद्र में जा सकेंगे। केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू टूथ, पेजर लेकर जाने पर प्रतिबंध होगा।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)