Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला क्रिकेट रैंकिंग : वनडे में 17वें स्थान पर पहुंचीं हरमप्रीत

महिला क्रिकेट रैंकिंग : वनडे में 17वें स्थान पर पहुंचीं हरमप्रीत

भारतीय कप्तान मिताली राज, जिन्होंने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन बनाए थे, को चार अंक का फायदा हुआ है

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। भारत की वनडे टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर मंगलवार को जारी आईसीसी की बल्लेबाजों को रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

भारतीय कप्तान मिताली राज, जिन्होंने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन बनाए थे, को चार अंक का फायदा हुआ है। मिताली अभी सातवें स्थान पर विराजमान हैं।

हरमनप्रीत ने पहले वनडे में 40 रन बनाए थे। भारत वह मैच 8 विकेट से हार गया था।

भारत ने हालांकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बढ़त बना ली।

दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मंधाना के 64 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और राउत के 89 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे नाबाद 62 रन के सहारे 28.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाए और मैच जीत लिया।

--आईएएनएस

जेएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT