Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला टी-20 विश्व कप : हरमनप्रीत ब्रिगेड की नजरें सेमीफाइनल पर

महिला टी-20 विश्व कप : हरमनप्रीत ब्रिगेड की नजरें सेमीफाइनल पर

महिला टी-20 विश्व कप : हरमनप्रीत ब्रिगेड की नजरें सेमीफाइनल पर

IANS
न्यूज
Published:
महिला टी-20 विश्व कप : हरमनप्रीत ब्रिगेड की नजरें सेमीफाइनल पर (प्रीव्यू)
i
महिला टी-20 विश्व कप : हरमनप्रीत ब्रिगेड की नजरें सेमीफाइनल पर (प्रीव्यू)
null

advertisement

जॉर्जटाउन (गुयाना), 14 नवंबर (आईएएनएस)| अपने पहले दो मैचों में आसानी से जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को जब आयरलैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। ग्रुप-बी में अभी तक भारत ने अपने दोनों मैच जीते हैं। पहले मैच में उसने न्यूजीलैंड को 34 रनों से मात दी थी तो वहीं अगले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से पटका था।

दोनों मैचों में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार शतक जमाया था तो वहीं युवा जेमिमाह रोड्रिगेज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरे मैच में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया था।

अगले मैच में भारत को उम्मीद होगी कि उसकी स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला चले और वह एक बड़ी पारी खेलें। पहले मैच में विफल होने के बाद मंधाना ने दूसरे मैच में सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन वह उसे ज्यादा आगे नहीं ले जा पाई थीं।

हरमनप्रीत और मिताली से इस मैच में अपने प्रदर्शन को कायम रखने की उम्मीद है। वहीं टीम प्रबंधन वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, डायलान हेमलता से रनों की उम्मीद में होगा।

अगर भारत की गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिनर हेमलता और पूनम यादव पर बड़ी जिम्मेदारी है। शुरुआती दो मैचों में इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हेमलता ने दो मैचों में छह विकेट लिए हैं तो वहीं पूनम ने चार विकेट अपने नाम किए हैं।

भारत का सामना एक ऐसी टीम से है जिसे दोनों मैचों में हार मिली है। आयरलैंड को पहले मैच में आस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में पाकिस्तान से मात मिली थी।

दोनों मैचों में उसकी बल्लेबाजी विफल रही थी। पहले मैच में उसकी बल्लेबाज सिर्फ 93 रन ही बना पाई थीं वहीं दूसरे मैच में टीम ने 101 का स्कोर किया था।

गेंदबाजों ने भी आयरलैंड को निराश किया था क्योंकि दो मैचों में उसके गेंदबाज सिर्फ सात विकेट ही चटका पाए हैं। उसके लिए एक अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाज लुसी ओ रेली ने पिछले मैच में अपनी फॉर्म में वापसी की है। पिछले मैच में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे।

टीम :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुं धति रेड्डी।

आयरलैंड : लौरा डेलानी (कप्तान), किम गार्थ, सेसेलिया जोयसे, इसोबेल जोयसे, शॉना कैवेनॉ, एमी केनेली, कैबी लुइस, लारा मार्टिज, सियारा मैटकैफे, लुसी ओ रेली, सेलेस्टे राक, इमिएर रिचर्डसन, क्लएर शिलिंगटन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्डरोन।

--आईएएनएस

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT