Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे का निधन, Cerebral Palsy से थे पीड़ित

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे का निधन, Cerebral Palsy से थे पीड़ित

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कार्यकारी कर्मचारियों को एक ईमेल में बताया कि जैन का निधन हो गया है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे का निधन, Cerebral Palsy से थे पीड़ित</p></div>
i

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे का निधन, Cerebral Palsy से थे पीड़ित

Bloomberg Quint 

advertisement

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella Son Dies) और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला का सोमवार, 28 फरवरी की सुबह निधन हो गया. जैन की उम्र 26 साल थी और वो सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) से पीड़ित थे.

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कार्यकारी कर्मचारियों को एक ईमेल में बताया कि जैन का निधन हो गया है.

नडेला को बनाने में जैन का योगदान

2014 में सीईओ की भूमिका में आने के बाद से, नडेला ने कंपनी को उत्पादों को डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि विकलांग उपयोगकर्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके.

उन्होंने कई मौकों पर बताया है कि इसमें उनके बेटे जैन का अहम योगदान है. उन्होंने एक बार कहा था "जैन के पैदा होने के बाद मेरे लिए चीजें बदलने लगीं. उसके जन्म ने हर चीज पर असर किया. मैं कैसे सोचता हूं, कैसे लीड करता हूं और किस तरह लोगों से रिलेट करता हूं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हॉस्पिटल के CEO ने किया याद

जैन का इलाज चिल्ड्रन ह़ॉस्पिटल से चल रहा था. उनके निधन पर हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्परिंग ने अपने बोर्ड को एक मैसेज में कहा, "जैन को संगीत में उनके उदार स्वाद के लिए याद किया जाएगा, उनकी खूबसूरत मुस्कान के लिए उन्हें याद किया जाएगा. सभी लोग उन्हें बेहद प्यार करते थे" ये मैसेज माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों के साथ भी साझा किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT