advertisement
असम के कोकराझार में उग्रवादी हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने एक उग्रवादी को ढेर कर दिया है.
एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार सुबह उग्रवादियों ने भरे बाजार में पहले ग्रेनेड फेंका, फिर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. पुलिस को घटनास्थल से एक एके-47 भी बरामद हुई है.
इस हमले में 3-4 उग्रवादियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि प्रशासन का यह अनुमान है कि इस हमले के पीछे एनडीएफबी (एस) नाम के उग्रवादी संगठन का हाथ हो सकता है.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सूबे के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा को कोकराझार का मुआयना करने के लिए भेजा है. एनआईए की टीम भी कोकराझार पहुंच चुकी है.
मुख्यमंत्री ने मृत लोगों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. गृह राज्यमंत्री ने भी घटना पर दुख जताया है. उनके मुताबिक, केंद्र ने राज्य से मामले में रिपोर्ट मांगी है.
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जानकारी ली है और दुख जताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)