Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान के सांसद रंजीता कोली पर बदमाशों ने फिर किया हमला, विशेष जांच दल का गठन

राजस्थान के सांसद रंजीता कोली पर बदमाशों ने फिर किया हमला, विशेष जांच दल का गठन

राजस्थान की सांसद रंजीता कोली पर बदमाशों ने फिर किया हमला, विशेष जांच दल का गठन.ranjita koli

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान के सांसद पर बदमाशों ने फिर किया हमला, विशेष जांच दल का गठन</p></div>
i

राजस्थान के सांसद पर बदमाशों ने फिर किया हमला, विशेष जांच दल का गठन

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

जयपुर बीजेपी (BJP) की भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Ranjita Koli) पर पिछले 6 महीने में दूसरी बार अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किए जाने के बाद राजस्थान पुलिस ने बुधवार को एक विशेष जांच दल का गठन किया है. हमलावरों ने कथित तौर पर कोली के घर के बाहर तीन गोलियां चलाई थी.

इस हमले के बाद कोली की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खाली कारतूस मिले. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

पुलिस के मुताबिक, सांसद पर हमला मंगलवार की रात करीब 11.45 बजे बयाना स्थित उनके आवास पर हुआ. हमलावरों ने उनके घर पर तीन राउंड फायरिंग की. बदमाशों ने उनकी फोटो गेट के बाहर लगा दी और उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया.

हमलावरों ने सांसद को जान से मारने की धमकी वाला पत्र भी चस्पा किया.

कोली के घर के बाहर चिपकाए गए पत्र में हमलावरों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोली पहली बार भरतपुर से सांसद हैं. रंजीता के ससुर गंगाराम कोली दो बार भरतपुर से सांसद रह चुके हैं.

करीब पांच महीने पहले भी रंजीता पर हमला हुआ था, उस समय सांसद अस्पतालों का निरीक्षण कर लौट रही थी. मंगलवार को भी वह भरतपुर में जनसुनवाई कर अपने घर लौटीं.

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हमले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.

पुलिस महानिदेशक एमएल लाठेर ने बताया कि एसओजी एसपी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में इस टीम का गठन किया गया है और इसमें भरतपुर की एडिशनल एसपी वंदिता राणा व अन्य शामिल हैं. बयाना थाने में धारा 384, 506 आईपीएस, 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT