Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन के बाद 22 साल तक खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं मिताली राज

सचिन के बाद 22 साल तक खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं मिताली राज

मिताली राज ने 214 वनडे में 7 शतकों के साथ 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं

IANS
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p> मिताली राज</p></div>
i

मिताली राज

(फोटो: फेसबुक)

advertisement

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज जब रविवार को यहां मैदान पर उतरेंगी तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद 22 साल तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बन जाएंगी।

तेंदुलकर 22 साल और 91 दिनों तक खेले थे। 38 वर्षीय मिताली ने 26 जून, 1999 को आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कीन्स में पदार्पण किया था। वह तब केवल 16 वर्ष की थी।

22 वर्षों के दौरान मिताली राज ने 214 महिला एकदिवसीय मैचों में सात शतकों और 55 अर्धशतकों के साथ 7,098 रन बनाए हैं। जोधपुर में जन्मी यह महिला क्रिकेट में 6,000 से अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2364 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन भी बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मिताली ने कहा, मुझे मेरे करियर पर बधाई संदेश प्राप्त करना अच्छा लगता है। अगर मुझे एक 16 साल के बच्चे को संदेश देना है, तो मैं कहूंगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2021,08:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT