advertisement
मनीष ने आईएएनएस को बताया, "मैं खुद को एक लालची कलाकार कहता हूं, इसलिए मैं किसी एक का चुनाव नहीं कर सकता। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं सिर्फ फिल्में करना चाहता हूं या मैं सिर्फ टेलीविजन पर मेजबानी करना चाहता हूं।"
मनीष ने कहा कि लोगों का मनोरंजन करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मेरे पास जिस भी चीज की पेशकश की जाती है, मैं उनके माध्यम से लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं। यही मेरे लिए मुख्य बात है। चाहें वह मेजबानी हो या फिल्म या शॉर्ट फिल्म। माध्यम चाहें जो भी हो, मनोरंजन का लोगों तक पहुंचना ही जरूरी है।"
मनीष अपनी बातों व चुलबुले अंदाज के चलते पर्दे पर मशहूर हैं। वह हाल ही में 'व्हाट इफ' में नजर आए, जो कि उनके फोन से फिल्माया गया एक लघु फिल्म है।
मनीष के साथ कार्तिक सिंह इस फिल्म के सह-निर्देशक रहे। मनीष पॉल और जियो स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को जारी किया गया।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)