नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्म 'दशहरा' के निर्देशक मनीष वात्सल्य की अगली फिल्म क्राइम थ्रिलर स्कॉटलैंड है, जिसमें स्कॉटिस पुलिस में काम कर चुके एडम सैनी नायक की भूमिका में हैं।

यह फिल्म इस बात पर केंद्रित है कि एक दुष्कर्म पीड़िता कैसा महसूस करती है और अपने साथ घटी त्रासदी के बाद उससे कैसे उबरती है।

'स्कॉटलैंड' लगभग पूरी हो चुकी है और इसमें चेतन पंडित, दयाशंकर पांडेय, खुशबू पुरोहित, अमीन गाजी, सावी सिद्धू, आकाश डागर, समर कात्यायन, संजीव झा भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म में खुद वात्सल्य भी एक भूमिका में हैं।

पीयूष प्रियांक द्वारा लिखी गई फिल्म के निर्माता मनीष वात्सल्य और जैना आईबौरेक हैं, जिसका निर्माण वात्सल्य फिल्म्स एंड मार्स यूके फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है।

आईबौरेक ने कहा, "एक निर्देशक के रूप में मनीष (वात्सल्य) ने सराहनीय काम किया है। फिल्म को बनाने के दौरान उन्होंने भावनाओं और संदेश में संतुलन बनाए रखा, जो शानदार है।"

वात्सल्य ने कहा, "मैं अपने निर्माता जैना आईबौरेक को उनके भरोसे और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मुझे थ्रिलर निर्देशित करना पसंद है। यह साहस, एक पिता के रिश्ते और प्यार के बारे में है।"

वात्सल्य की पिछली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दशहरा' थी, जिसमें नील नितिन मुकेश ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने सराहा था।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT