advertisement
मुंबई में पुलिस ने सिनेमा हॉल के बाहर 12 एमएनएस कार्यकर्ताओं को ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज का विरोध करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
इन नेताओं को 4 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह खबर एसएनएस नेताओं के लिए बहुत बड़ा झटका है.
गौरतलब है उरी हमले के बाद एसएनएस नेताओं ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से निकालने और उनकी फिल्मों को रिलीज न होने दिए जाने की धमकी दी थी. धीरे धीरे यह विरोध बढ़ता चला गया.
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेताओं ने एक दिन पहले ही मल्टीप्लेक्स के शीशे तोड़ने की धमकी दी थी.
कश्मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से पाकिस्तान से रिश्ते तेजी से खराब हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)