Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनिया का PM मोदी पर तंज,'कोरोना में मनरेगा ने मदद की, कुछ इसका मजाक उड़ाते थे'

सोनिया का PM मोदी पर तंज,'कोरोना में मनरेगा ने मदद की, कुछ इसका मजाक उड़ाते थे'

लोकसभा में सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा का 35 फीसदी बजट कम किया है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>सोनिया गांधी</p></div>
i

सोनिया गांधी

फोटोः आईएनएस

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुवार को लोकसभा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि जिस मनरेगा का कुछ लोग मजाक उड़ाते थे, उसने कोरोना और लॉकडाउन के दौरान करोड़ों लोगों की मदद की. इस योजना ने के तहत करोना और बाढ़ प्रभावित इलाकों में करोड़ों गरीब परिवारों को मदद मिली. इस योजना ने उनको सहायता प्रदान करने में सरकार के बचाव में अहम भूमिका निभाई. केंद्र सरकार ने मनरेगा के लिए आवंटित बजट में लगातार कटौती की जिसके कारण लोगों को काम में और मजदूरों के भुगतान में काफी दिक्कतें हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि इस साल मनरेगा का बजट साल 2020 की तुलना में 35 फीसदी कम है, जबकि देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है सरकार के इस तरीके से बजट की कटौती में कामगारों के भुगतान में देरी होगी, जो सुप्रीम कोर्ट ने फैसले का अपमान है. इसी साल 26 मार्च को कई अन्य राज्यों में इस योजना के तहत प्रदेश सरकारों ने अपने खाते में एक नकारात्मक संतुलन देखा. जिसके तहत कामगारों की भुगतान का लगभग 5000 करोड़ रुपए बकाया है.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हाल ही में राज्य को कहा गया है कि मनरेगा के बजट का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक कि उनका वार्षिक श्रम बजट तब तक स्वीकृत नहीं होगा. जब तक कि वे सामाजिक लेखा परीक्षा और लोकपाल की नियुक्ति से संबंधित शर्तों को पूरा नहीं करते.

उन्होंने कहा कि सोशल ऑडिट को निश्चित रूप से प्रभावित बनाया जाना चाहिए, लेकिन इसे लागू करने के लिए मनरेगा को आधार बनाकर और उसके पैसे के आवंटन को नहीं रोका जाना चाहिए यह अनुचित है और अमानवीय भी है. सरकार को इस में बाधा डालने की बजाय सही समाधान निकालना चाहिए.

सोनिया गांधी ने कहा कि ग्राम सभा द्वारा सोशल ऑडिट पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. इसलिए केंद्र सरकार को मनरेगा के लिए बजट का आवंटन किया जाना चाहिए. साथ ही कामगारों के काम करने के 15 दिन के भीतर उनकी मजदूरी का भुगतान कर दिया जाना चाहिए. देरी की स्थिति में कानूनी तौर पर मुआवजे की भी योजना बनाई जाए।.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT