Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट्रोल-डीजल की होगी होम डिलिवरी, मोदी सरकार लाएगी नई स्कीम

पेट्रोल-डीजल की होगी होम डिलिवरी, मोदी सरकार लाएगी नई स्कीम

इस स्कीम से लोगों को फ्यूल स्टेशनों पर होने वाली वक्त की बर्बादी और लंबी लाइनों से मिलेगी निजात

अंशुल तिवारी
न्यूज
Updated:


फ्यूल स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए नई योजना पर विचार कर रही है मोदी सरकार (फोटो: Istock)
i
फ्यूल स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए नई योजना पर विचार कर रही है मोदी सरकार (फोटो: Istock)
null

advertisement

सरकार पेट्रोल पंपो पर भीड़ कम करने के लिए नई योजना पर विचार कर रही है. शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में अगर ग्राहक प्री बुकिंग कराते हैं तो उन्हें पेट्रोल-डीजल की होम डिलिवरी उपलब्ध कराई जाएगी.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्वीट में कहा है कि इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है कि ग्राहकों को प्री बुकिंग कराने पर उनके घर पेट्रोलियम उत्पादों की डिलिवरी की जाए. इससे ग्राहकों को फ्यूल स्टेशनों पर होने वाली वक्त की बर्बादी और लंबी लाइनों से निजात मिलेगी.

फिलहाल पेट्रो उत्पादों में से केवल एलपीजी सिलेंडर की ही होम डिलिवरी की जाती है. इसके अलावा सीएनजी, डीजल और पेट्रोल के लिए ग्राहकों को फ्यूल स्टेशन पर जाना पड़ता है.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट के जरिए यह भी बताया पेट्रो उत्पादों की खरीददारी के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन में भी इजाफा हुआ है. पहले प्रतिदिन लगभग 150 करोड़ रुपये के पेट्रो उत्पादों की कैशलेस खरीददारी होती थी जोकि अब बढ़कर 400 करोड़ रुपये प्रतिदिन हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Apr 2017,07:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT