advertisement
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय को एक रिपोर्ट दी।
इससे पहले फिल्म के निर्देशकों ने इस बात पर दुख जताया कि आयोग ने बिना फिल्म देखे इस पर प्रतिबंध लगा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनी इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है। जिसके प्रसारण पर चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रोक लगा दी।
इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि मामले की रिपोर्ट याचिकाकर्ताओं के साथ साझा की जाए।
पिछले सप्ताह न्यायालय ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वे पहले फिल्म को देखे और अपनी रिपोर्ट दायर करें। फिल्म के निर्माता फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के आयोग के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे थे।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)