Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोहन भागवत का ज्ञानवापी पर बयान, कांग्रेस नेताओं ने भी की तारीफ

मोहन भागवत का ज्ञानवापी पर बयान, कांग्रेस नेताओं ने भी की तारीफ

Mohan Bhagwat ने हर मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की बातों पर सवाल उठाया और कहा RSS आंदोलन शुरू करने के पक्ष में नहीं है

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>RSS चीफ मोहन भागवत</p></div>
i

RSS चीफ मोहन भागवत

(फोटो : अर्निका काला/ क्विंट)

advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Mosque Controversy) पर आरएसएस (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गुरुवार को एक ऐसा बयान दिया जिसकी विरोधी खेमें में भी तारीफ हो रही है. नागपुर में आरएसएस अधिकारी प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि ज्ञानवापी विवाद में आस्था के कुछ मुद्दे शामिल हैं और इस पर अदालत के फैसले को सभी को स्वीकार करना चाहिए.

भागवत ने हर मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की बातों पर सवाल उठाया और कहा आरएसएस इन मुद्दों पर कोई अन्य आंदोलन शुरू करने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

"ज्ञानवापी मुद्दा जारी है. ज्ञानवापी का एक इतिहास है जिसे हम अभी नहीं बदल सकते."

उन्होंने कहा “हिंदू मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं. मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे. कई लोगों को लगता है कि मंदिरों को हिंदुओं का मनोबल गिराने कि लिए तोड़ा गया. हिंदुओं का एक वर्ग अब महसूस करता है कि इन मंदिरों के पुनर्निर्माण की जरूरत है."

 हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना?- भागवत

भागवत ने अपने बयान में कहा कि,

“रोज एक नया मामला निकले, ये भी नहीं करना चाहिए… हम को झगड़ा क्यों बढ़ाना? ज्ञानवापी के बारे में हमारी श्रद्धा परम्परा से चलती आई है...पर हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना? वो भी एक पूजा है. ठीक है बाहर से आई है, लेकिन जिन्होंने इसे अपनाया है वो मुसलमान बाहर से संबंध नहीं रखते."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

 भागवत के बयान पर कांग्रेस में तारीफ

मोहन भागवत के बयान को हर तरफ सराहा जा रहा है, विरोधी पार्टियां भी भागवत की तारीफ कर रही हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि "मैं मोहन भागवत की इस अत्यंत रचनात्मक बात का स्वागत करता हूं. हमें इतिहास को एक तरफ रखना सीखना चाहिए और इसे एक दूसरे के खिलाफ युद्ध की कुल्हाड़ी के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए."

महाराष्ट्र के पुर्नवसन मंत्री और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी मोहन भागवत के बयान का खुले दिल से स्वागत किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Jun 2022,11:25 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT