Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश सरकार ने शहाबुद्दीन को भागलपुर सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया

नीतीश सरकार ने शहाबुद्दीन को भागलपुर सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया

सिवान जेल में मनमानी कर रहे थे शहाबुद्दीन?

आईएएनएस
न्यूज
Published:


बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन हत्या के मामले में 10 साल से जेल में हैं. (फोटो: IANS)
i
बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन हत्या के मामले में 10 साल से जेल में हैं. (फोटो: IANS)
null

advertisement

बिहार के सिवान सेंट्रल जेल की सुरक्षा रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए नीतीश सरकार ने बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन को भागलपुर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि 13 मई को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद शहाबुद्दीन के सहयोगी पुलिस की जांच के दायरे में हैं.

गृह विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता मो. शहाबुद्दीन सिवान जेल में करीब एक दशक से बंद है. उसेे भागलपुर जेल भेजे जाने का आदेश बीती रात करीब 11 बजे जेल महानिरीक्षक आनंद किशोर ने जारी किया.

सूचना मिलने के बाद शहाबुद्दीन को कडी सुरक्षा के बीच भागलपुर जेल भेज दिया गया है. हमने राज्य सरकार को सुरक्षा अंकेक्षण रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें सिवान जेल नियमावली में कल उजागर हुए नियम उल्लंघन से राज्य सरकार को अवगत कराया गया. इसके अनुसार बाहुबली नेता से मिलने के लिए कल कई लोग वहां जमा हुए थे.
महेंद्र कुमार, जिला मजिस्ट्रेट, सिवान

पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने कल जिला मजिस्ट्रेट के साथ सिवान सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया और इसी क्रम में उन्हें जेल नियमावली के उल्लंघन का पता चला. जिसके मुताबिक, बिना किसी पूर्व अनुमाति के करीब 63 लोग शहाबुद्दीन से मिलने जेल पहुंचे थे. इन 63 लोगों को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें स्थानीय थाने से जमानत दे दी गई.

साह ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 38 मोबाईल फोन जब्त किए.

सिवान जिले में पिछले शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार राजदेव नंदन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और इस मामले में संलिप्तता को लेकर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शहाबुद्दीन पर उंगलियां उठी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT