advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर-मालवा जिले में नूपुर शर्मा का समर्थक करने पर बजरंग दल के नेता पर हमले की खबर है. आयुष जाधव नाम के इस शख्स पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने एकजुट होकर जानलेवा हमला कर दिया. आयुष के सिर में गंभीर चोट आई है.
आयुष ने संवाददाताओं को बताया, मैं बाइक से जा रहा था, उसी दौरान 10-12 लड़कों ने मुझे हाथ दिखाकर रुकवाया, फिर मुझसे मेरा नाम और बजरंग दल के संयोजक होने के बारे में पूछा, जब मैंने उन्हें हां कहा तो उन्होंने पूछा कि क्या आपने नुपूर शर्मा के समर्थन में बयान दिया था?, जैसे ही मैंने हां कहा तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया.
इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस थाने में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)