Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: बजरंग दल के नेता पर जानलेवा हमला-नूपुर शर्मा का सर्मथन करने पर अटैक का आरोप

MP: बजरंग दल के नेता पर जानलेवा हमला-नूपुर शर्मा का सर्मथन करने पर अटैक का आरोप

हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने पुलिस थाने में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक की याचिका पर SC में सुनवाई</p></div>
i

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक की याचिका पर SC में सुनवाई

(फोटो : अल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर-मालवा जिले में नूपुर शर्मा का समर्थक करने पर बजरंग दल के नेता पर हमले की खबर है. आयुष जाधव नाम के इस शख्स पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने एकजुट होकर जानलेवा हमला कर दिया. आयुष के सिर में गंभीर चोट आई है.

बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर को आयुष मोटरसाइकिल से उज्जैन रोड क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी एक ढाबे के करीब कुछ लोगों ने उसे रोका और उस पर वाहन का पहिया खेालने वाले औजार और चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में आयुष के सिर में चोट आई है. उसे गंभीर हालत में उज्जैन ले जाया गया, जहां इलाज जारी है.

आयुष ने संवाददाताओं को बताया, मैं बाइक से जा रहा था, उसी दौरान 10-12 लड़कों ने मुझे हाथ दिखाकर रुकवाया, फिर मुझसे मेरा नाम और बजरंग दल के संयोजक होने के बारे में पूछा, जब मैंने उन्हें हां कहा तो उन्होंने पूछा कि क्या आपने नुपूर शर्मा के समर्थन में बयान दिया था?, जैसे ही मैंने हां कहा तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया.

इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस थाने में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT