advertisement
वाराणसी, 29 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि अखिलेश यादव को काशी आकर बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा करनी चाहिए जिससे उनको अच्छी बुद्धि आएगी।
मौर्य आज यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे।
उपमुख्यमंत्री जब मंदिर से बाहर आए तो पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गंगा यात्रा को भाजपा का नया ‘इवेंट’ करार दिए जाने के बारे में सवाल पूछा।
मौर्य ने इसपर कहा कि अखिलेश बेकार की बात कर रहे हैं। उनको काशी आकर बाबा विश्ववनाथ के दर्शन करने चाहिए जिससे उन्हें अच्छी बुद्धि आएगी।
उन्होंने कहा कि अखिलेश अपना ज्ञान समाजवादी पार्टी को दें। भाजपा को उनके ज्ञान की जरूरत नहीं है। गंगा माँ की यात्रा सभी के लिए है।
उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है, जिसके कारण देश में तनाव और विवाद बढ़ता रहा है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)