मप्र में धूप की चुभन बढ़ी

मप्र में धूप की चुभन बढ़ी

IANS
न्यूज
Published:
मप्र में धूप की चुभन बढ़ी
i
मप्र में धूप की चुभन बढ़ी
(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

भोपाल, 21 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से धूप की तेजी चुभन पैदा करने वाली है। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा।

राज्य में हवाओं का रुख बदलने के साथ मौसम का मिजाज बदल रहा है। बुधवार की सुबह से मौसम साफ होने के साथ तेज धूप खिली है, जो चुभ रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तरी हवाओं का असर कम होने के साथ पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी कम है, इस वजह से तापमान में उछाल के साथ गर्मी का असर बढ़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के रुख में आए बदलाव के कारण ही धूप की तेजी चुभन पैदा कर रही है। अधिकांश हिस्सों का तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर बना हुआ है। वहीं, आगामी 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 15 डिग्री, ग्वालियर का 12.1 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT