मप्र में उमस ने किया बेहाल

मप्र में उमस ने किया बेहाल

IANS
न्यूज
Published:
मप्र में उमस ने किया बेहाल
i
मप्र में उमस ने किया बेहाल
null

advertisement

भोपाल, 19 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में हवाओं ने भले ही गर्मी से राहत दिला दी हो, मगर उमस ने बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

राज्य में मंगलवार सुबह गर्मी से राहत देने वाली है, मगर उमस ने परेशान कर रखा है।

बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ी, जिससे गर्मी का असर कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को भी हवाओं के चलने के साथ ही बौछारें पड़ सकती है। इससे तापमान में भी बदलाव के आसार है।

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री, इंदौर का 25.8 डिग्री, ग्वालियर का 28.4 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38़1 डिग्री, इंदौर का 36 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 41.4 डिग्री और जबलपुर का अधिकतम तापमान 39़.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT