Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुलायम का मोदी को पैगाम- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, नहीं तो...

मुलायम का मोदी को पैगाम- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, नहीं तो...

संसद में मोदी से बोले मुलायम- यूपी की जनता बनाना भी जानती है और पटकना भी जानती है

अंशुल तिवारी
न्यूज
Updated:
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः PTI)
i
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः PTI)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार का से आहत मुलायम का दर्द संसद में झलका. उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी जीत यूपी में बीजेपी को मिली है, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. मुलायम ने यह भी कहा कि बीजेपी ने जनता से किए गए जिन वादों के बल पर जीत हासिल की है, उन्हें बीजेपी को पूरा भी करना चाहिए.

हम अपना सुझाव दे रहे हैं, हिंदुस्तान में अगर सबको रोजगार मिल जाए, सबका विकास हो, कोई भेदभाव न हो. जो कहा है वो करके दिखाइए. अगर ऐसा हो गया तो हम आपकी तारीफ के लिए प्रस्ताव ले आएंगे. या तो वादा करते नहीं. अब वादा किया है तो निभाना पड़ेगा. आप ऐसे वादे करके आए कि माहौल एकतरफा कर दिया. यूपी में बीजेपी की मामूली जीत नहीं हुई है. इस जीत की उम्मीद नहीं की थी. यूपी बनाना भी जानता है और पटकना भी जानता है. यूपी में भारी बहुमत से जीतकर आए हो. अगर वादा पूरा न कर पाया, तो आप देखना यूपी क्या करे?
<b>मुलायम सिंह यादव, संरक्षक, समाजवादी पार्टी</b>

मुलायम ने कहा कि यूपी में वादे पूरे न करने वालों को जनता सत्ता से बाहर का रास्ता भी दिखा देती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से जो वादे किए थे, अब उन्हें पूरे करने चाहिए.

गौरतलब है कि बीजेपी से पहले यूपी में मुलायम की समाजवादी पार्टी की सरकार थी. पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी बहुमत हासिल कर सत्ता में पहुंची थी. लेकिन इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.

सांसदों का मुलायम से सवालः पीएम के कान में क्या कहा था?

दूसरी तरफ लोकसभा में एक मजेदार वाकया भी हुआ. दरअसल, मुलायम लोकसभा में पीएम मोदी को मुद्दों पर घेर रहे थे. इसी दौरान दूसरे सांसदों ने मुलायम से सवाल करना शुरू कर दिया कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के कान में क्या कहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Mar 2017,04:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT