Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुर्शिदाबाद:शिक्षक,परिवार की हत्या पर राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी

मुर्शिदाबाद:शिक्षक,परिवार की हत्या पर राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी

मुर्शिदाबाद:शिक्षक,परिवार की हत्या पर राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी

भाषा
न्यूज
Published:
मुर्शिदाबाद:शिक्षक,परिवार की हत्या पर राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी
i
मुर्शिदाबाद:शिक्षक,परिवार की हत्या पर राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी
null

advertisement

मुर्शिदाबाद जिले में एक स्कूल शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों की बर्बर हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि घटना राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, उनकी पत्नी तथा आठ वर्षीय पुत्र की उनके घर में अज्ञात लोगों ने बर्बर हत्या कर दी थी।

धनखड़ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुर्शिदाबाद जिले में स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और पुत्र की अमानवीय बर्बर हत्या से मैं स्तब्ध, व्यथित और दुखी हूं। यह घटना राज्य के हालात और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है।’’

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से हत्या की घटना पर अविलंब रिपोर्ट मांगी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कानून प्रवर्तन एजेंसियों से दोषियों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान करता हूं।’’

राज्यपाल के बयान पर राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनका बयान उनके संवैधानिक पद के अनुरूप नहीं है।

पार्टी ने कहा कि राज्यपाल तब बयान क्यों नहीं देते जब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता मारे जाते हैं।

मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में मंगलवार को 35-वर्षीय स्कूल शिक्षक बंधु गोपाल पाल, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी तथा आठ-वर्षीय पुत्र आंगन के खून से लथपथ शव उनके घर में मिले थे।

राज्यपाल ने बाद में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘‘निर्मम हत्याओं ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। लेकिन राज्य मशीनरी से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।’’

भाजपा और आरएसएस ने कहा कि स्कूल शिक्षक बंधु गोपाल पाल भले ही उनके सक्रिय सदस्य नहीं थे, लेकिन वह संघ द्वारा आयोजित साप्ताहिक मिलन कार्यक्रमों में शामिल होते थे।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तपस रॉय ने कहा, ‘‘पूरे परिवार की हत्या हो जाने से हम भी दुखी हैं। लेकिन हम राज्यपाल के बयान का समर्थन नहीं कर सकते। वह तब कोई बयान नहीं देते जब तृणमूल कार्यकर्ता मारे जाते हैं।’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT