advertisement
यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में बालाजी मंदिर (Balaji Temple) प्रबंध कमेटी ने एक निर्देश में कहा कि, महिलाएं या युवतियां मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट, टॉप और कटे-फटे कपड़े पहनकर नहीं आ सकती है. निर्देश में लिखा गया कि, मंदिर परिसर में केवल 'मर्यादित वस्त्र' ही पहनकर आएं. कमेटी ने लिखा कि, निर्देश का पालन न करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.
16 मई, मंगलवार की सुबह मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर बालाजी मंदिर कमेटी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें मंदिर परिसर में महिलाओं और लड़कियों के जींस, स्कर्ट-टॉप और कटे-फटे कपड़े पहन कर आने पर रोक लगा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक बालाजी मंदिर मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित है. मंदिर परिसर के अंदर और बाहर एक नोटिस बोर्ड लगाया गया है जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि मंदिर परिसर में कोई भी महिला या युवती मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट-टॉप और कपड़े पहन कर मंदिर में ना आए.
उन्होंने कहा कि, "ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बालाजी मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं लड़कियां और बच्चे दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. बालाजी मंदिर कि अपनी एक मर्यादा है जिसे हमें पालन करना चाहिए इसीलिए मंदिर कमेटी ने नए नियम कानून बनाए हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)