Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019म्यांमार में एचआईवी/एड्स परियोजना शुरू

म्यांमार में एचआईवी/एड्स परियोजना शुरू

म्यांमार में एचआईवी/एड्स परियोजना शुरू

IANS
न्यूज
Published:
म्यांमार में एचआईवी/एड्स परियोजना शुरू
i
म्यांमार में एचआईवी/एड्स परियोजना शुरू
(फोटो: क्विंट/तरुण अग्रवाल)

advertisement

यांगून, 26 फरवरी (आईएएनएस)| म्यांमार सरकार ने एचआईवी/एड्स परियोजना शुरू की है, जिसे एचआईवी संक्रमण की सबसे ज्यादा दर वाले पांच क्षेत्र और राज्य में लागू किया जाएगा। आधिकारिक ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक करोड़ डॉलर की निधि के साथ और यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) द्वारा समर्थित इस दो वर्षीय परियोजना 2018-19 में कचिन, शान राज्य और सगैंग, यांगून और मांडले क्षेत्र कवर किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दैनिक के हवाले से कहा कि परियोजना का मकसद उच्च जोखिम वाली आबादी में गैर सरकारी संस्थाओं और निजी क्षेत्र स्वास्थ्य प्रदाताओं का प्रयोग कर एचआईवी रोकथाम, परीक्षण और उपचार सेवाएं मुहैया कराना है। इस आबादी में एचआईवी ग्रस्त लोग, नशे की लत, सेक्स वर्कर्स और समलैंगिक लोग शामिल हैं।

परियोजना की फंडिंग से साझेदार संगठन नई पहुंच और समर्थन रणनीतियों को विकसित करने में सक्षम होंगे, जिसमें सोशल मीडिया तक पहुंच, सामान्य तत्व उपचार पद्धति, मानसिक स्वास्थ्य सलाह और समलैंगिक लोगों पर अनुसंधान शामिल है।

आंकड़ों के मुताबिक, म्यांमार में अनुमानित 224,794 लोग एचआईवी से ग्रस्त हैं। दुनिया में उच्च एचआईवी प्रधानता की दर मामले में म्यांमार 25वें स्थान पर है।

एचआईवी संक्रमण से प्रभावित लोगों की दर में 2010 से 2016 में 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि एड्स से संबंधित बीमारी से मरने वालों का अंकड़ा करीब 52 फीसदी तक बढ़ा है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT